देश

Chennai Airport पर सोने की तस्करी में मदद करने के आरोप में Intelligence Bureau के कई अधिकारी निलंबित

चेन्नई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सरकार ने तस्करों से संदिग्ध संबंधों के चलते कई इमिग्रेशन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau – IB) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि कई और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और सीमा शुल्क जैसी अन्य एजेंसियों द्वारा इमिग्रेशन अनुभाग की जांच से बचने के लिए संख्या को कम करके बताया जा रहा है.’

ये हैं आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया ब्यूरो के निलंबित कर्मचारियों पर आरोप है कि तस्करों से कमीशन लेकर उन्होंने हवाई अड्डे पर आने वाले वाहकों (Carriers) से सोना ले लेते थे और इसे रिसीवरों तक पहुंचा देते थे. उन पर पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की ठीक से जांच किए बिना यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति देने का भी आरोप है.

पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक आईबी अधिकारी ने बताया कि तीनों अधिकारियों की सोने के तस्करों से सांठगांठ की जांच की जा रही है. इनमें से एक सरवनन हैं, जो IB में प्रतिनियुक्ति पर थे. अधिकारी ने अन्य दो का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मेमो में बताए गए आरोपों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’


ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


नहीं होता था दस्तावेजों का सत्यापन

अधिकारी ने कहा कि निलंबन की प्रक्रिया केवल आंतरिक प्रक्रियागत खामियों के लिए शुरू की गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि वे एमिग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड (ECNR) श्रेणी के तहत दस्तावेजों के सत्यापन के बिना यात्रियों को अनुमति देते हैं. वे कब से ऐसा कर रहे थे और पैसे का लेन-देन कहां से हुआ, इसकी जांच की जा रही है. अगर सोने की तस्करी में उनकी संलिप्तता साबित हो जाती, तो अब तक उन पर मामला दर्ज हो चुका होता.’

अधिकारी ने कहा कि निलंबन के आदेश सीमा शुल्क विभाग द्वारा एक गिरोह का भंडाफोड़ करने से पहले जारी किए गए थे, जिसने लगभग दो महीने में करीब 167 करोड़ रुपये मूल्य के 267 किलोग्राम सोने की तस्करी की थी. इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर यादगार वस्तुओं की एक दुकान (Souvenir Shop) का इस्तेमाल किया था.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इसी तरह के अपराध पकड़े हैं और दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया है. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निकालने के लिए एयरपोर्ट पर कम से कम 45 इमिग्रेशन क​र्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें आईबी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात कई राज्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

28 minutes ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

1 hour ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

1 hour ago

Norway की राजकुमारी के बेटे पर लगा ऐसा गंभीर आरोप कि झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी, जानें पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

2 hours ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

2 hours ago