देश

AIIMS से यूपी विधानसभा पहुंचीं सपा की विधायक..जो एक भाषण से बन गई स्टार, जानिए कौन है रागिनी सोनकर

ऐसा कहा जाता है कि अगर महिलाएं आगे आएंगी तो पुरुष पीछे हो जाएंगे. हम आपके आगे या पीछे नहीं चलना चाहते. हम लोग तो चाहते हैं कि हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें… समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने जब ये बातें गुरुवार को यूपी की असेंबली में कहीं तो पूरा सदन मेज की थपथपाहट से गूंज उठा. रागिनी के इस भाषण की तारीफ अब चारों ओर हो रही है. तो चलिए आपको बताते है कौन है रागिनी सोनकर जो अपने भाषण से इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. रागिनी जौनपुर से विधायक हैं और एम्स से उन्होंने डॉक्टरी पढ़ी है. गुरुवार को सदन में महिलाओं के लिए खासतौर पर आरक्षित सदन के खास दिन पर अपने भाषण देने के खास अंदाज से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

कौन हैं रागिनी सोनकर

रागिनी वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक कैलाश सोनकर की बेटी हैं. वह खुद भी जौनपुर से विधायक हैं. रागिनी के पति डॉ. संदीप स्किन स्पेशलिस्ट हैं. राजनीति में आने से पहले रागिनी सोनकर दिल्ली एम्स में काम करती थीं. वहां पर वह नेत्र विभाग में थीं. दिल्ली के एम्स से ही उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी की है.

अखिलेश ने जताया भरोसा

रागिनी विधानसभा में सत्ता और प्रतिपक्ष की 43 महिला विधायकों में से एक हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के एक कद्दावर नेता को पछाड़कर टिकट हासिल किया था. रागिनी सोनकर को टिकट देने के लिए अखिलेश यादव ने अपने करीबी और चार बार के विधायक का टिकट काट दिया था. शैलेंद्र यादव ललई इस सीट से दावेदार थे लेकिन अखिलेश से नाराजगी के कारण उनका टिकट कट गया और फिर रागिनी ने बाजी मार थी.

आखिरी वक्त में मिला था टिकट

रागिनी को विधानसभा चुनाव के दौरान आखिरी वक्त में मछलीशहर से टिकट मिला. इसके बाद उन्होंने 90 हजार से ज्यादा वोट पाकर विधानसभा चुनाव जीता. जौनपुर जिले में 9 विधानसभाएं हैं. रागिनी सोनकर जिले की अकेली महिला विधायक हैं. विधायक बनने के बाद से रागिनी सोनकर काफी ऐक्टिव दिखती हैं. वह यहां एक लोकप्रिय राजनेता मानी जाती हैं. सड़क से लेकर सदन तक उनकी ऐक्टिविटी लगातार बनी रहती है.

सदन में भाषण की चर्चा

रागिनी सोनकर ने यूपी असेंबली के महिला स्पेशल सत्र में हिस्सा लेते हुए जोरदार भाषण दिया है. इस दौरान उन्होंने महिला सरोकारों से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं है. अपने भाषण में राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए रागिनी ने कहा है कि लोहिया जी ने कहा था कि देश का विकास तभी होगा, जब देश में नारी का विकास होगा. रागिनी ने कहा कि भारत में सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाएं जन प्रतिनिधि के रूप में नेतृत्व कर रही हैं जबकि दुनिया के विकसित देशों में यह आंकड़ा 30 फीसदी है. ऐसे में विकसित देश होने के लिए भारत में महिलाओं को और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

आशा किरण शेल्टर होम में मौतों को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, दिल्ली सरकार को लगई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को एमसीडी से बिल्डिंग को अधिग्रहित करने…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ रद्द की लुकआउट सर्कुलर

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतपे के प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन…

2 hours ago

Jharkhand: विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल, पूर्व CM चंपई समेत हेमंत सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस बार एनडीए ने जहां अपना स्कोर सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है,…

2 hours ago

कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर मचा सियासी बवाल, JMM ने पूछा- क्या यही बराबरी का तरीका है?

JMM ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने…

2 hours ago

देश में नवंबर के महीने में क्यों पड़ रही गर्मी ? मौसम वैज्ञानिक ने बताई वजह

मौसम वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि अभी तापमान…

3 hours ago