देश

धर्मगुरु दलाई लामा ने विशेष प्रवचन को किया संबोधित, बोले- शिक्षा में शामिल हो करुणा का मूल्य

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा का दो दिवसीय विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देशभर से स्कूल और कॉलेजों से करीब दो हजार छाक्ष-छात्राएं शामिल हुईं. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य बौद्ध मंदिर सुगलगखंग में किया गया. धर्मगुरु दलाई लामा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करनी चाहिए. दूसरों के हित और सम्मान को पूरा करने की कोशिश सभी को करनी चाहिए. हम अपने जीवन को सफल बनाने के लिए जिन भी माध्यमों का सहारा लेते हैं उनके लिए भी हमेशा अच्छी सोच रखने की कोशिश करनी चाहिए.

दूसरों के लिए रखें करुणा और मानवता का भाव

धर्मगुरु ने छात्रों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सभी लोग अच्छे बनें, लोगों के हित और सम्मान के बारे में सोचने के अलावा मानवता और करुणा का भाव रखें. साथ ही शून्यता व बौद्धचित का अभ्यास हम सभी को करना चाहिए. इस दौरान तिब्बती छात्र ने धर्म गुरु से सवाल किया कि युवा और बच्चे खेल में तो रुचि दिखाते हैं, लेकिन पढ़ाई और पूजा-पाठ में उनका मन नहीं लगता है. जिसपर धर्मगुरु ने जवाब देते हुए कहा कि यह सब अभ्यास से ही संभव होगा. आपको अभ्यास करना चाहिए. आधुनिक शिक्षा भौतिक मूल्यों की ओर उन्मुख है. साथ ही अगर हम आंतरिक मूल्यों की बात करें तो हम धार्मिक आस्था पर निर्भर हैं.

यह भी पढ़ें- तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने धूमधाम से मनाया गुरु पद्मसंभव का जन्मदिन, लामा नृत्य कर लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना

धर्मगुरु ने ये भी कहा कि प्राचीन समय में तो यह ठीक था, जहां नैतिकता और धर्म के साथ ही सभी ईश्वर में विश्वास करते थे, लेकिन अब सात अरब लोगों में से एक अरब लोगों ने ये ऐलान कर दिया है कि उनकी कोई आस्था ही नहीं है. वस्तुएं स्वभाव से सिद्ध हैं इसे हर किसी को समझना चाहिए. एक तिब्बती छात्र तेनज़िन चोडन ने कहा, “परम पावन यहां हमें शिक्षा देने आए हैं. इसलिए हम सभी तिब्बती युवाओं के लिए विशेष रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और हम दलाई लामा को भगवान की तरह मानते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर पत्थरबाजी, सिर पर आई चोट

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और…

2 hours ago

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी पर विवाद क्यों?

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 की मेज़बानी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का चयन होते ही…

2 hours ago

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की याचिका पर CBI से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…

2 hours ago

Beluga Whale: रूस की जासूस कहे जाने वाली ये सफेद व्‍हेल अब कहां है? कई सालों बाद आखिरकार सुलझा रहस्‍य

रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…

3 hours ago