साल भर चुनाव होते हैं. विकास ठप हो जाता है. एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास को पंख लगेंगे. सरकारी व्यवस्थाओं का दोहन भी थमेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन का जो सपना देखा है, उसे हम सब को मिल कर साकार करना है. यह कहना है एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय संयोजक एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का. इस अभियान के तहत प्रथम बार लखनऊ आगमन पर उन्होंने उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखे.
गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव, देश की आवश्यकता है. साल के 12 महीने चुनाव होते रहते हैं. हर प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री चुनाव प्रचार करते हैं, इससे विकास कार्य थम जाते हैं. हर महीने आचार संहिता लगने से जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रभावित होती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस योजना पर काम करना शुरू किया था. अब समय आ गया है कि हम सभी उनके इस सपने को साकार करें. उन्होंने इस आयोजन के लिए उप्र नागरिक परिषद का आभार व्यक्त किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन, देश के लिए बहुत आवश्यक है.
एक राष्ट्र एक चुनाव कराने से न केवल देश पर चुनाव कराने का आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि जब एक साथ चुनाव होंगे तो नवगठित सरकार को पांच वर्ष तक निरंतर विकास कार्य करने का पर्याप्त समय मिलेगा. डिप्टी सीएम सीएम ने पहलगाम हमले में मारे गए सभी नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों एवं उनके आकाओं को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ हमारी फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए बहुत जरूरी है. लगातार चुनाव चलते हैं, इससे देश के संसाधनों और समय की हानि होती है.
कार्यक्रम अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अ.प्र.) रंगनाथ पाण्डेय ने कहा कि आचार संहिता से विकास की गति भी प्रभावित होती है. वन नेशन वन इलेक्शन, देश की जरूरत है. हम सभी को इस अभियान की महत्ता समझनी चाहिए. कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया गया.
अत्याधुनिक एआई तकनीकि द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उद्बोधन भी हुआ. धन्यवाद मेजर जनरल (अ.प्र.) आनंद टंडन ने किया. इस अवसर पर अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, एमएलसी अनूप गुप्ता, मेजर जनरल (अ.प्र.) अजय कुमार चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिव भूषण, जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
-भारत एक्सप्रेस
Aaj Ka Panchang 12 May 2025: वैशाख माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि, स्वाति नक्षत्र और…
Aaj Ka Rashifal 12 May 2025: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह समेत पांच राशियों को…
सीजफायर घोषित होने के बाद पाकिस्तान ने बीती रात भारतीय इलाकों में फिर से गोलाबारी…
विक्रम मिस्री को धमकी देने वाले ट्रोलर्स पर ओवैसी और कांग्रेस ने किया समर्थन. ओवैसी…
पीएम मोदी ने 'नेशनल टेक्नोलॉजी डे' पर वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना की और 1998…
विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी की युद्ध रणनीति की सराहना की. उन्होंने महाभारत और चाणक्य…