देश

यूपी में 14 से 21 जुलाई तक नगर सफाई महाभियान

UP News: उत्तर प्रदेश के नगरों को सजाने और सवारने वाले विभाग ने नगरीय जनजीवन को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए और मुहिम चलाई है. राज्य के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को अपने निकायों में एक सप्ताह का नगर सफाई महाअभियान चलाने का निर्देश दिया है. सफाई का यह महाअभियान बरसात में गंदगी से राहत देने व नगरों की साफ-सफाई व नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 14 से 21 जुलाई, 2023 तक सभी मेयर, चेयरमैन, अध्यक्ष एवं पार्षद के नेतृत्व में चलाया जायेगा.

इस अभियान में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण भी अपना सार्थक सहयोग प्रदान करते दिखेंगे. इस दौरान शहरों के सभी पूजा स्थलों, स्मारकों, सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, स्कूलों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस-स्टेशनों एवं चौराहों पर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं सुन्दरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साथ ही शहरों के कूड़ा स्थलों, गंदे स्थानों को पूर्णतया साफ कर वहां पर 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण किया जाना है.

मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि इस दौरान पार्कों का सुन्दरीकरण, नगरों के नाले-नालियों की साफ-सफाई, जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने, नियमित कूड़ा उठान तथा नाले-नालियों के निर्माण में गड़बड़ी, सीवर की समस्या, स्ट्रीट लाइट की खराबी में सुधार पर ध्यान दिया जायेगा. सावन के महीने में सत्यम, शिवम, सुन्दरम की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जन-प्रतिनिधियों के साथ आमजन भी अपना सहयोग प्रदान करें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा और सफाई व स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिना आमजन की सहभागिता के सफाई जैसे कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है. किसी भी निकाय में मैन और मशीन की कमी न पड़े, इसके लिए एक-दूसरे का सहयोग करें, जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के शहरों की स्थिति में बेहतर सुधार हो.

नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगरों को साफ-सुथरा एवं वैश्विक स्तर का बनाने के लिए कई चरणों में सफाई अभियान चलाये जा चुके हैं और इसके पहले चार हजार से अधिक कूड़ा स्थलों को साफ भी किया गया है. इस दौरान जो भी कूड़ा स्थल एवं गंदे स्थान शहरों में बचे होंगे, उन्हें पूरा साफ-सुथरा बनाकर वहां पर 22 जुलाई को वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान वहां पर फलदार, नक्षत्र वन, नौग्रह वाटिका, शोभादार एवं फूलदार वृक्षों का रोपड़ किया जायेगा. वृक्ष ईश्वर का ही स्वरूप है इसलिए उसे साफ-सुथरे जगह पर ही लगाया जा सकता है, इसीलिए वृक्षारोपण से पहले सफाई का यह महाअभियान चलाया जा रहा है.

Divyendu Rai

Recent Posts

IPL 2024: MS Dhoni ने नहीं मिलाया आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ, वीडियो वायरल

मैच के अंतिम ओवर में खेल को खत्म करना धोनी पर निर्भर था. पहली गेंद…

1 hour ago

Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति को ले जाता हेलीकॉप्टर क्रैश, उठा सवाल— बॉर्डर के पास आखिर कैसे हुआ हादसा?

Iran President Helicopter Crash News: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अज़रबैजान…

2 hours ago

PM Modi RoadShow In Purulia: पश्चिम बंगाल में पीएम को देखने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे मोदी-मोदी के नारे, लोगों ने खूब लगाए जयकारे

पीएम मोदी अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर पहुंचे.…

3 hours ago

MS धोनी ने जड़ा आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के पार भेजा गेंद, देखें वीडियो

आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने यश दयाल की गेंद पर सबसे लंबा छक्का…

4 hours ago

फूलपुर में कांग्रेस-सपा की सभा: राहुल गांधी और अखिलेश की मौजूदगी में मचा हंगामा, दोनों को मंच छोड़कर निकलना पड़ा

प्रयागराज में कांग्रेस-सपा की संयुक्‍त रैली के दौरान समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा. पुलिस से…

5 hours ago