देश

पुलिस ने वकील की कार का काटा चालान, कोर्ट ने दरोगा सहित 12 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अधिवक्ता का चालान काटने पर न्यायालय ने दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा लिख दिया है. जानकारी सामने आ रही है कि चालान काटने से नाराज अधिवक्ता ने थाना माधोटांडा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच धर्मेंद्र सिंह यादव सहित 12 सिपाहियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी. जिसकी सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने माधोटांडा थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कोर्ट में अपनी आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शिव शर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं, वह पूरनपुर से माधोटांडा होते हुए पीलीभीत न्यायालय परिसर आते हैं और यहीं पर प्रैक्टिस करते हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में एक दिन घर वापस जाते समय शिव शर्मा अपने अधिवक्ता साथियों के साथ अपनी कार को माधोटांड के पास रुके और साइड में खड़ी करके कुछ काम से चले गए. इतने में ही धर्मेंद्र सिंह यादव इंस्पेक्टर क्राइम और 10 से 12 की संख्या में सिपाही गाड़ी के पास पहुंच गए. इसके बाद अधिवक्ता से गाड़ी के बारे में पूछताछ करने लगे. इस पर अधिवक्ता शिव शर्मा ने कहा कि यह गाड़ी उनकी है.

शिव शर्मा ने आरोप लगाया कि “जैसे ही उन्होंने कहा कि कार उनकी है, इसके बाद धर्मेंद्र सिंह यादव ने उनसे ₹12000 की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसा दो नहीं तो तुम्हारी गाड़ी का चालान काट दूंगा.” इसके साथ ही अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया कि “इस दौरान इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया.” इसका विरोध उनके साथियों ने किया तो इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव क्रोधित हो उठे और उनकी कार का चालान काट दिया.

ये भी पढ़ें- Ropeway In Varanasi: नवरात्र में काशी विश्वनाथ के भक्तों को पीएम मोदी देंगे सौगात, देश के पहले पब्लिक रोप-वे से श्रद्धालु सीधे पहुंचेंगे बाबा के दरबार

इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा, लेकिन उसमें संज्ञान नहीं लिया गया. जिसकी वजह से एडवोकेट शिव शर्मा के द्वारा 156 (3) के तहत एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया. जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा प्रार्थना पत्र का गहन अध्ययन किया गया, जिसके उपरांत धर्मेंद्र सिंह यादव व उनके साथ में 10 से 12 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा को आदेशित किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने की CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, आतंकवादी संगठन से फंडिंग लेने का मामला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सिफारिश की है कि चूंकि शिकायत एक मुख्यमंत्री के…

2 hours ago

Chhattisgarh: तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदाता करेंगे 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित…

2 hours ago

Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिल्ली के लिए जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कांग्रेस से आए लवली भी करेंगे भाजपा की रैलियां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, यूपी…

2 hours ago

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में PM मोदी भी अहमदाबाद के इस स्कूल में डालेंगे वोट, गुजरात की इन सीटों पर होगा कल मतदान

तीसरे चरण में गुजरात के सूरत में मतदान नहीं होगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल…

3 hours ago