देश

UP News: धार्मिक स्थलों पर तेज ध्वनि से बजने वाले लाउडस्पीकर पर फिर से लगेगी रोक, CM योगी ने दिए ये निर्देश, नशेड़ी पुलिसकर्मियों की सेवा होगी समाप्त

UP News: एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में तेज ध्वनि से बजने वाले लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि पहले की भांति मानक के अनुरूप नियंत्रित कराई जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि, लोगों ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वेच्छा से लाउडस्पीकर हटाये, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई थी.

उन्होंने आगे कहा कि, कई जिलों में दौरों के समय उन्होंने ये अनुभव किया है कि कुछ जिलों में फिर से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. अधिकारी तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति स्थापित कराएं. आगे उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाई जाए. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

बता दें कि निकाय चुनाव और ईद समेत अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त होने के बाद सीएम ने बुधवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में निकलकर सभी व्यवस्थाओं को देखने व अधीनस्थों के कार्य की नियमित समीक्षा का निर्देश भी दिया. साथ ही इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा भी की.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की बढ़ी उम्मीदें, श्रीनगर में G20 कार्यक्रम पर्यटन क्षमता को देगा बढ़ावा

मांगलिक कार्यक्रमों से पहले संवाद स्थापित करें अधिकारी

इस सम्बंध में आगे निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, मांगलिक कार्यक्रम से पहले डीजे व म्यूजिक सिस्टम संचालकों से संवाद कायम करें. किसी को भी अव्यवस्था फैलाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए.

जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें अधिकारी

योगी ने समीक्षा बैठक में जोन, रेंज व जिला स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों से कहा कि, फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें. जनसुनवाई कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार रखा जाए. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को इस बात का खास ख्याल रखने को कहा कि, अधिकारी यह ध्यान रखें कि उनका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है. जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा.

थाना व तहसील दिवस को बनाएं प्रभावी

इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को थाना दिवस व तहसील दिवस को प्रभावी बनाए जाने को आवश्यक बताया और कहा कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतों का निस्तारण अगले थाना/तहसील दिवस से पूर्व अवश्य हो. यहां आने वाले मामले कतई लंबित न रहें. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, फील्ड में तैनात हर स्तर के अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें. वरिष्ठ अधिकारी इसका औचक निरीक्षण भी करें. मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, एसपी, डीआइओएस, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी व ऐसे ही लोगों से सीधा जुड़ाव रखने वाले अन्य सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ही लोगों से मिलें और उनकी शिकायतों व समस्याओं को सुनें और मेरिट के आधार पर उनका निस्तारण करें.

कार्यों में पिछड़े जिलों को लेकर जताई चिंता

समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि कैंप कार्यालय की व्यवस्था केवल कार्यालय अवधि के उपरांत अथवा अवकाश के दिनों में ही होनी चाहिए. योगी ने विकास कार्यों में पिछड़े जिलों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जहां विकास कार्यों की गति बेहद धीमी है, वहां नियमित समीक्षा की जाए और कार्य निर्धारित समय में पूरे कराए जाएं. इसी के साथ उन्होंने विकास कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी तैनात कर उसकी जवाबदेही तय किए जाने का भी निर्देश दिया.

ठेकेदारों को दिए ये निर्देश

समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी जिले में अवैध टैक्सी, बस व रिक्शा स्टैंड संचालित न हों. जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए. टैक्सी स्टैंड के लिए ठेकेदार स्थान निर्धारित करें.

उद्यमियों की समस्या का करें समाधान

सीएम ने जिला उद्योग बंधु की बैठकें नियमित रूप से करने के निर्देश दिए. इसी के साथ कहा कि, डीएम व एसपी खुद बैठक में उपस्थित रहें. उद्यमियों की हर समस्या का उचित समाधान कराया जाए.

बेटियों को मिले सुरक्षा

इस मौके पर सीएम ने बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और कहा कि, पुलिस अधिकार व पुलिस कर्मी प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करें. वरिष्ठ अधिकारी भी उसमें भाग लें. इसी के साथ अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि, अवैध शराब के निर्माण, क्रय व विक्रय की एक भी घटना घटित नहीं होनी चाहिए. इसी के साथ नशे के आदि पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी बिल्कुल भी न देने के निर्देश दिए. साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनकी सेवा समाप्त करने के भी निर्देश दिए.

बनाएं सेफ सिटी

बैठक में उन्होंने कहा कि, सभी 17 नगर निगमों व गौतमबुद्धनगर को स्मार्ट और सेफ सिटी बनाना है, इसके लिए व्यापक प्रयास किए जाएं. हर जिले के मुख्यालय के पास पहली बड़ी नगर पालिका व नगर पंचायतों को भी सेफ व स्मार्ट सिटी के अभियान से जोड़ा जाए.

मानसून से पहले दी गई ये जिम्मेदारी

इसी के साथ मानसून आने से पहले बाढ़ प्रबंधन को लेकर अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश सीएम ने दिए. 15 जून तक बाढ़ प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसी के साथ कहा कि, गर्मी अभी और बढ़ सकती है, इसे देखते हुए बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. कहीं भी पेयजल का संकट नहीं होना चाहिए. पशु-पक्षी के लिए भी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Bypoll Election Results 2024: वायनाड के अपने पहले चुनाव में Priyanka Gandhi 5 लाख से अधिक वोटों से आगे

ये चुनाव कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी करिअर की शुरुआत है, जो वायनाड…

2 mins ago

15 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, इन 4 राशि वालों का बढ़ सकता है बैंक बैलेंस

Kharmas Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल खरमास का महीना 15 दिसंबर से…

32 mins ago

Jharkhand Election 2024: राज्य में INDIA गठबंधन BJP नेतृत्व वाले NDA से आगे

झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को…

41 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार और PWD को निर्देश, चिड़ियाघर और मथुरा रोड के पास फुट ओवरब्रिज बनाने पर निर्णय ले

चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने प्रतिवादियों को एक समय…

1 hour ago

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर लुढ़का, भारत को 46 रन की बढ़त

BGT Perth Test: पर्थ टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया 104…

1 hour ago

Maharashtra Election 2024: राज्य में BJP नेतृत्व वाली महायुति रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. यहां की 288 सीटों पर एक चरण…

1 hour ago