देश

UPGIS 2023: कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में अहमदाबाद में रोड शो, यूपी में आया 38 हजार करोड़ का निवेश, 22 इंवेस्टर्स ने किए MoU पर साइन

UPGIS 2023: उत्तर प्रदेश में बेहतर बनते कारोबारी माहौल का असर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित बी2जी का बैठकों और रोड शो में देखने को मिला. इस दौरान गुजरात के 22 निवेशकों ने 38,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. बताया जा रहा है कि इससे यूपी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा कई और निवेशकों ने भी यूपी में हजारों करोड़ रुपये के निवेश करने की बात कही है. फरवरी में यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में भाग लेकर ये निवेशक अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे.

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने किया नेतृत्व

अहमदाबाद में आयोजित बिजनेस टू गवर्नमेंट बी2जी की मीटिंग और रोड शो का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा एके शर्मा ने किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर और जीएन सिंह के अलावा यूपी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए योगी सरकार की निवेश हितैषी नीतियों सबके सामने रखा. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यूपी आबादी के लिहाज से देश का पांचवां हिस्सा है अगर वहां कुछ बेहतर होगा तो स्वभाविक रूप से बेहतरी देश की प्रगति देश की आर्थिक ग्रोथ होगा.

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने गुजरात के उद्यमियों को यूपी में किया आमंत्रित

अहमदाबाद में आयोजित बिजनेस टू गवर्नमेंट बी2जी में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास एवं ऊर्जा एके शर्मा ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी है कि यहां के उद्योग जगत ने, यहां के निवेशकों ने, यहां के उद्यमियों ने बहुत ही पॉजिटिव ढंग से हमारी बात को सुना है. जो लोग उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं उनका बहुत ही सुखद अनुभव है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश एकदम से बदल गया है माननीय योगी जी के नेतृत्व में. इसलिए मै गुजरात के उद्योग जगत को आमंत्रित करता हूं कि उत्तर प्रदेश में जो अवसर उपलब्ध हैं उनको जरूर देखें, उत्तर प्रदेश में जरूर आएं और विशेषकर के आने वाले महीनें में जो हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है, उसमें जरूर आएं.

उत्तर प्रदेश सरकार की नीति और माहौल को बताया बेहतर

यूपी सरकार की नीतियों पर बोलते हुए राज्य मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि यूपी की नीति और माहौल सबसे अच्छा है. इसलिए हम आप सभी इन्वेस्टर्स को इस बड़े बाजार का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. बागपत में 900 करोड़ रुपये के निवेश से अमूल मिल्क प्लांट स्थापित करेगी.

रोड शो से पहले पूरे दिन बी2जी बैठकों का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से 30 से अधिक निवेशकों ने यूपी में निवेश की संभावनाओं और यहां की नीतियों के बारे में जानकारी ली.

यूपी को मिले ये इन्वेस्टर्स

इस दौरान टोरेंट फार्मा, जो कि गुजरात की जानी-मानी दवा कंपनी है उसने 25,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एमओयू साइन किया. वहीं अमूल इंडिया ने भी यूपी के बागपत जिले में एक नए मिल्क प्लांट की स्थापना के लिए 900 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा 9 एमओयू एक हजार करोड़ रुपये या उससे अधिक के थे. इस दौरान 38,000 करोड़ रुपये के कुल 22 समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए.

यूपी को इन क्षेत्रों में मिला निवेश

गुजरात में आयोजित बी2जी का बैठकों और रोड शो में रिनवेबल एनर्जी, सोलर सिटी, फार्मा पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी फार्म, रिसर्च एंड डेवलप्मेंट लैब, चरवाहों का प्रशिक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर, कपड़ा, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, विनिर्माण, फार्मास्युटिकल, होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, कैमिकल सैक्टर, फूड एंड बेवरेजेज इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, हाइड्रो पावर प्लांट, पेट्रोकेमिकल उद्योग, डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्युशन, मेडिकल डिवाइस पार्क, ड्रग्स सहित कई क्षेत्रों में निवेश प्राप्त हुआ.

Rohit Rai

Recent Posts

UP के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…

7 hours ago

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

8 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

8 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

9 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

9 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

10 hours ago