दुनिया

आतंकी निज्जर मर्डर केस: भारत-कनाडा विवाद में नई हलचल, चारों आरोपियों को मिली जमानत

कनाडा सरकार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में बड़ा झटका लगा है. इस मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी है. अब इस केस की अगली सुनवाई 11 फरवरी 2025 को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में होगी.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर कर दी गई थी. इस हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, यह मामला तब वैश्विक चर्चा में आया जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्या में भारत सरकार के एक एजेंट का हाथ हो सकता है. भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

कौन हैं आरोपी?

इस केस में 22 वर्षीय करन बरार (Karan Brar), 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह (Kamalpreet Singh), 28 वर्षीय करनप्रीत सिंह और 21 वर्षीय अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

इनमें से तीन आरोपी भारतीय नागरिक हैं, जो कनाडा में एडमॉन्टन (Edmonton) में रह रहे थे. वे 2021 में टेंपरेरी वीजा (Temporary Visa) पर कनाडा पहुंचे थे. इनमें से कुछ ने स्टूडेंट वीजा लिया था, लेकिन किसी ने भी पढ़ाई नहीं की. इन तीनों को ‘K ग्रुप’ के नाम से भी जाना जा रहा है क्योंकि इनके नाम K अक्षर से शुरू होते हैं.

भारत-कनाडा के बीच बढ़ा था तनाव

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद तत्कालीन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने संसद में खड़े होकर सीधे भारत पर आरोप लगाए थे. इसके बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया. भारत ने ट्रूडो और उनकी पार्टी पर खालिस्तानी समर्थकों को बढ़ावा देने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

हालांकि, इस मामले में जनवरी 2024 में कनाडा की पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने कहा था कि भारत, निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा के साथ सहयोग कर रहा है.

खालिस्तानी आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था और लंबे समय से कनाडा में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था. 2018 में जब ट्रूडो भारत दौरे पर आए थे, उस समय पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खालिस्तानी आतंकियों की एक सूची उन्हें सौंपी थी, जिसमें निज्जर का भी नाम शामिल था.

2020 में भारत सरकार ने उसे आधिकारिक रूप से आतंकी घोषित किया. उसके खिलाफ 2010 में पटियाला के एक मंदिर के बाहर हुए बम विस्फोट सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के मामले दर्ज थे.

11 फरवरी 2025 को अगली सुनवाई

इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी 2025 को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में होगी. फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- Bangladesh: शेख हसीना की सबसे बड़ी दुश्मन खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश, जानें क्या है वजह


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

10 जनवरी 2025 का राशिफल: Tarot Cards से जानें, कौन सी राशि को मिलेगा बड़ा लाभ और किसे रहना होगा सतर्क

टैरो कार्ड्स जीवन में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं के बारे में जानकारी देते…

4 mins ago

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज…

5 hours ago

CM योगी ने कहा- Maha Kumbh को सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त, राज्य सरकार सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

महाकुम्भ के सबसे बड़े आकर्षण और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले…

5 hours ago

Mahakumbh 2025: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की जरूरतों के अनुसार सुसज्जित है महाकुम्भ का मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भनगर में डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.…

5 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने घुड़सवारी खेलों की स्थिति सुधारने हेतु 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग समिति का गठन किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में घुड़सवारी खेलों की जमीनी हकीकत की विस्तृत जांच करने…

6 hours ago

गणतंत्र दिवस 2025: ‘स्वर्णिम भारत’ के शिल्पकारों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण, परेड का भव्य नजारा देखेंगे

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता,…

6 hours ago