Vikas Divyakirti Drishti IAS News: दिल्ली में सिविल सर्विस (UPSC) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मौत के बाद से राजधानी के तमाम कोचिंग सेंटर के मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच कई कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई भी की गई है.
इसी क्रम में जाने-माने यूपीएससी टीचर विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि को भी सील कर दिया गया है. प्रशासन ने सोमवार को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल में बने दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है तो वहीं इसके खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Kerala: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; पीएम मोदी ने की ये घोषणा
मालूम हो कि प्रशासन ने दृष्टि IAS के साथ ही 29 जुलाई को वजीराम IAS इंस्टीट्यूट, वजीराम एंड रवि इंस्टीट्यूट और वजीराम एंड IAS हब, और श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट को भी सील किया है लेकिन इन सबके बीच विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर की चर्चा जोरों पर है. विकास दिव्यकीर्ति को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली प्रशासन लगातार उन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जो मानकों के विपरीत संचालित हो रहे हैं अभी तक दिल्ली में करीब 13 से ज्यादा कोचिंग सेंटरो को सील किया जा चुका है.
इनमें से दृष्टि कोचिंग सेंटर नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चलाया जा रहा था. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बिजली का पावर प्लांट बेसमेंट में ठीक दृष्टि कोचिंग सेंटर की कक्षाओं के बराबर में बना हुआ था, जिसमें दर्जनों बिजली के मीटर और बड़ी-बड़ी वायर लगी हुई हैं. इसके अलावा इस कोचिंग सेंटर के सामने सीवरेज सिस्टम बना हुआ है, जिससे हमेशा मीथेन गैस बनने का खतरा बरकरार रहता है. इन तमाम तथ्यों और छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है.
दृष्टि कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने मीडिया को जानकारी दी कि वर्धमान मॉल के पास एक बड़ा नाला बना हुआ है, जिसकी वजह से यहां बिल्डिंग जर्जर स्थिति में है. वर्धमान मॉल के बेसमेंट में दृष्टि कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. इसमें करीब छात्रों की 5 कक्षाएं संचालित की जा रही थी. तो वहीं छात्रों का ये भी कहना है कि वो एक बड़ी फीस देकर यहां पर पढ़ाई करते हैं लेकिन उनकी जान की कोई सुरक्षा नहीं है. छात्रों ने कहा कि अगर इसी तरह से मानकों के विपरीत कोचिंग सेंटर संचालित होते रहे तो यहां पर छात्र आने से डरने लगेंगे. छात्रों ने विकास दिव्यकीर्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते रहते हैं लेकिन खुद ही नियमों का उल्लंघन कर हमारी जान को खतरे में डाल रहे हैं और बेसमेंट में क्लास संचालित कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि ये बात MCD को अच्छी तरह से पता थी, लेकिन उन्होंने कभी भी इसके खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की?
बता दें कि 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया था, जिससे स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए थे. पानी की गति इतनी तेज थी कि छात्रों को निकालने का मौका भी नहीं मिला था. तो वहीं घटना की जानकारी होने पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी जान चली गई थी. इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी की भी मौत हो गई थी.
भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…