देश

VIDEO: कपल ने 10 साल की बच्ची से कराया घर का काम, किया बुरी तरह टॉर्चर, गुस्साई भीड़ ने महिला पायलट और पति को पीटा

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति द्वारा घर में काम करने वाली 10 साल की बच्ची को बुरी तरह प्रताड़ित करने की भनक लगते ही आक्रोशित भीड़ ने दंपति की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कौशिक बागची (36) और पूर्णिमा बागची (33) को बच्ची की पिटाई से जुड़ी घटना के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

बच्ची की पिटाई पर भड़के स्थानीय लोग

पुलिस ने बताया कि महिला एक निजी एयरलाइन में पायलट के रूप में कार्यरत है, जबकि उसका पति एक अन्य निजी एयरलाइन का स्टाफ है. बच्ची की पिटाई की जानकारी मिलते ही पीड़िता के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने दंपति को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ दंपति पर किस कदर टूट पड़ी है. वीडियो में कुछ महिलाओं को आरोपी महिला पायलट को थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है, जो अपनी वर्दी में थी. साथ ही पूर्णिमा को माफी मांगते हुए सुना जा सकता है.

 

दंपति के घर पर काम करती थी नाबालिग बच्ची

जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की को उसकी एक रिश्तेदार के जरिए दंपति के घर पर काम के लिए रखा गया था. लड़की की रिश्तेदार भी पास के एक घर में काम करती थी. वीडियो में भीड़ में शामिल लोगों से कौशिक कह रहा है, ‘‘वह मर जाएगी…उसे छोड़ दो…’’ इसके बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दखल किया, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्ष वर्धन ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे द्वारका दक्षिण थाने में दंपति के घर में काम करने वाली एक नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें: “हारे तो खबर बनेगी ‘INDIA फेल’ हो गया”, गठबंधन के नाम पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने उठाए सवाल

उन्होने कहा कि पता चला कि 10 साल की बच्ची पिछले दो महीने से दंपति के घर पर काम कर रही है और दोनों ने बुधवार को नाबालिग लड़की की पिटाई कर दी. पुलिस के अनुसार बच्ची की रिश्तेदार महिला ने भी यह देखा. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मामले की खबर फैलने पर दंपति के आवास के बाहर भीड़ एकत्र हो गई और उसने उनसे धक्का-मुक्की की. पीड़ित लड़की की आंखों पर चोट लगी है और उसके शरीर पर भी चोट के निशान हैं.

कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘आईपीसी की धारा 323, 324 , 342, 370, बाल श्रम अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया है.’’ साथ ही पुलिस ने कहा कि लड़की ने यौन उत्पीड़न का कोई आरोप नहीं लगाया है. क्या दंपति के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी? इस पर अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

34 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago