देश

क्या था ऑपरेशन पोलो? जिसमें भारतीय सेना ने रजाकारों को चटाई थी धूल

15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी तो मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी देश को पूर्ण तरह से स्वतंत्र होने में काफी समय लगा. अंग्रेजों ने भारत को दो हिस्सों (पाकिस्तान और भारत) में बांट दिया था, लेकिन इसके साथ ही 500 से अधिक रियासतों को भी बीच मझधार में छोड़ दिया था. उन्हें एकजुट करने की चुनौती उस समय देश के कर्ता-धर्ता के सामने एक बड़ी परेशानी का सबब था.

भारत में विलय से किया इनकार

अंग्रेजों की कूटनीति का फायदा उठाते हुए कई रियासतों ने अकेले और स्वतंत्र रहने का फैसला किया. आजाद भारत के लिए इन रियासतों का जिद पर अड़े रहना सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक रूप से बिल्कुल ठीक नहीं था. लगभग सभी रियासतों को गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकजुट कर दिया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद इस लिस्ट में सबसे टॉप के बागी थे.

विलय के प्रस्ताव को निजाम ने ठुकराया

कई प्रयासों के बाद जम्मू-कश्मीर और जूनागढ़ का भारत में विलय हो गया, लेकिन इसके बाद भी हैदराबाद रियासत के निजाम किसी भी कीमत पर भारत में विलय के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सहमत नहीं थे. आखिरकार वल्लभ भाई पटेल के अडिग सैन्य कार्रवाई का असर हुआ. निजाम ने भारत सरकार के सामने सरेंडर करते हुए भारत में विलय की घोषणा की. मगर, क्या यह इतना आसान था?

सेना ने शुरू किया ऑपरेशन पोलो

दरअसल, 11 सितंबर को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मौत हुई और उसके एक दिन बाद यानि 12 सितंबर को भारतीय सेना ने हैदराबाद में सैन्य अभियान शुरू किया. 13 सितंबर 1948. ये वो तारीख है जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन पोलो’ की शुरुआत की और रजाकारों को उनकी औकात दिखाई.

यह भी पढ़ें- गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर

सरदार पटेल ने हैदराबाद को ‘भारत के पेट में कैंसर’ कहा था और राज्य में शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सैन्य कार्रवाई की ठानी. ऑपरेशन की योजना बहुत सावधानी से बनाई गई थी. भारतीय सेना को स्थानीय आबादी का भी समर्थन प्राप्त था, जो निजाम के शासन के अंत को देखने के लिए उत्सुक थे.

पांच दिन चला ऑपरेशन

13 सितंबर, 1948 की सुबह 4 बजे भारतीय सेना मेजर जनरल जे एन चौधरी के नेतृत्व में हैदराबाद अभियान शुरू कर चुकी थी. महज पांच दिन के अंदर 17 सितंबर, 1948 की शाम 5 बजे निजाम उस्मान अली ने रेडियो पर संघर्ष विराम और रजाकारों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही, हैदराबाद में भारत का पुलिस एक्शन समाप्त हो गया.

रजाकारों ने किया आत्मसमर्पण

17 सितंबर की शाम 4 बजे हैदराबाद रियासत के सेना प्रमुख मेजर जनरल एल ईद्रूस ने अपने सैनिकों के साथ भारतीय मेजर जनरल जे एन चौधरी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद हैदराबाद रियासत की भारत संघ में विलय की घोषणा की.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

झारखंड में चुनावी नतीजों के बाद मारपीट और तोड़-फोड़, BJP को वोट देने पर पीटा, कांग्रेस प्रत्याशी की कार पर हमला

साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में इमाम मिर्जा नामक एक व्यक्ति…

4 mins ago

2025 में राहु चाल बदलकर संवारेंगे इन राशि वालों की तकदीर, होगी जबरदस्त तरक्की

Rahu Gochar 2025 Rashifal: मायावी ग्रह राहु साल 2025 में मीन से कुंभ राशि में…

35 mins ago

Viral Video: ‘…शादी होगी बाद में पहले इससे निपट लूं’, जब दूल्हे ने पिकअप पर लटक चोर को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा और कर दी कुटाई

मेरठ जिले के डुमरावली में एक अनोखा वाकया सामने आया है, जिसमें दूल्हा पिकअप गाड़ी…

41 mins ago

Sambhal Violence को लेकर Supreme Court से संज्ञान लेने की मांग, जानें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, नेता…

1 hour ago

टेरर फंडिंग मामला: MP राशिद इंजीनियर ने संसद सत्र में शामिल होने के लिए दायर की जमानत याचिका, कोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

बारामुला से सांसद राशिद इंजीनियर ने एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट ने में अंतरिम…

1 hour ago