देश

Delhi Riots 2020: कड़कड़डूमा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में दिल्ली दंगा से जुड़े 10 आरोपियों को किया बरी

2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से जुड़े दो मामलों में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 10 लोगों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचल ने अपने फैसले में कहा है कि अभियोजन पक्ष के 3 गवाहों के बयानों और साक्ष्य पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने सबूत के अभाव में 10 लोगो को बरी कर दिया है.

इन लोगों को किया गया बरी

कोर्ट ने जिन लोगों को सबूत के अभाव में बरी किया है उनमें मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू, मोहम्मद शोएब, शाहरुख, राशिद उर्फ राजा, आजाद, अशरफ अली, परवेज, मोहम्मद फैसल, राशिद उर्फ मोनू और मोहम्मद ताहिल शामिल है. दोनों मामलों को गोकुलपुरी थाने में दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 149,436, 454, 392, 452, 188, 153 A, 427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

क्या था मामला?

शिकायतकर्ता सतीश कुमार ने 1 मार्च 2020 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 24 फरवरी को करीब ढाई बजे एक से डेढ़ हजार दंगाइयों की भीड़ उसके बृजपुरी स्थित तीन मंजिला मकान में घुसे. ये सभी हथियारों से लैस थे. इन लोगों ने उसके मकान में स्थित मोबाइल की दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़ की.

शिकायतकर्ता के अनुसार, करीब चार साढ़े चार बजे 50-60 की संख्या में फिर एक भीड़ आई और धमकी दी कि तुरंत घर छोड़ कर जाओ वरना जिंदा जला दिए जाओगे. भीड़ ने करीब 20 तोले सोने और करीब ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकदी लूट ली. भीड़ ने उनके घर में आग लगा दी जिससे कई फर्नीचर, वॉशिंग मशीन, गैस सिलेंडर सहित कई समान जल गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति घोटाला: CBI के केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 177 दिन बाद आएंगे जेल से बाहर

2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 से 25 फरवरी के बीच मुस्लिम महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. तभी कुछ लोगों ने वहां हमला कर दिया था. जिसके बाद इलाके में दंगा शुरू हो गया था. इस दंगे में 50 लोगों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर अब तक 760 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

प्रभा खेतान: जिन्होंने ​स्त्री विमर्श को दी नई आवाज; रचनाओं में मिलता है बोल्ड और निर्भीक औरत का चित्रण

स्त्रियों को एक स्त्री ही समग्रता से समझ सकती है और प्रख्यात साहित्यकार प्रभा खेता…

36 mins ago

जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने के लिए छीना मोबाइल, विरोध करने पर युवक को पीटा, FIR दर्ज

जब मानवेंद्र ने मोबाइल फोन देने से इनकार किया तो चारों ने उसके साथ मारपीट…

37 mins ago

Rajinder Goel: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारत का वह महान स्पिनर जो ‘Team India’ के लिए कभी खेल नहीं पाया

राजिंदर गोयल, भारतीय क्रिकेट के एक अनसुने नायक, जिनके रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव है,…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की, 1.47 लाख करोड़ रुपये की AGR मांग रखी बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है,…

2 hours ago