दिल्ली नई शराब नीति घोटाला मामले में ईडी संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद से ही लगातार पूछताछ कर रही है. संजय सिंह पांच दिनों की ED की रिमांड पर हैं. गुरुवार (4 अक्टूबर) को रिमांड से पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह से कई घंटों तक सवाल-जवाब किए. इस दौरान ईडी ने संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि संजय सिंह को ईडी के करीब 100 सवालों के जवाब देने हैं. ईडी ने सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. ईडी की स्पेशल टीम में वो अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच की है. इसके अलावा सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा का बयान लिया था. संजय सिंह ईडी से लगातार बेकसूर होने की बात कर रहे हैं.
ईडी को शराब घोटाला मामले में संजय सिंह से जुड़े तीन नामों के बारे में पता चला है. इसमें सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के अलावा तीसरा शख्स वो है जिसने डिलीवरी मैन बनकर संजय सिंह के घर पर कैश को सर्वेश तक पहुंचाया था. ई़डी लगातार सबूतों को इकट्ठा कर रही है. जिसके जरिए संजय सिंह को सजा दिलाई जा सके.
ईडी ने अब तक संजय सिंह से दो राउंड में पूछताछ कर चुकी है. इनमें ज्यादातर सवाल वो हैं, जिन्हें सर्वेश मिश्रा से पूछताछ के बाद शामिल किया गया है. ईडी का आरोप है कि संजय सिंह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की तरफ से जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें दिनेश अरोड़ा को आरोपी बताया गया है, लेकिन अब दिनेश सरकारी गवाह बन चुका है. उसने बताया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने आम आदमी पार्टी के लिए फंड इकट्ठा किया था. जिसे चेक के जरिए मनीष सिसोदिया को दिया था. ईडी का दावा है कि शराब नीति के जरिए कुछ व्यापारियों को फंड के बदले फायदा पहुंचाने की बात कही गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…
अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…
खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…
यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…
भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है और यह…
IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…