दिल्ली नई शराब नीति घोटाला मामले में ईडी संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद से ही लगातार पूछताछ कर रही है. संजय सिंह पांच दिनों की ED की रिमांड पर हैं. गुरुवार (4 अक्टूबर) को रिमांड से पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह से कई घंटों तक सवाल-जवाब किए. इस दौरान ईडी ने संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि संजय सिंह को ईडी के करीब 100 सवालों के जवाब देने हैं. ईडी ने सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. ईडी की स्पेशल टीम में वो अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच की है. इसके अलावा सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा का बयान लिया था. संजय सिंह ईडी से लगातार बेकसूर होने की बात कर रहे हैं.
ईडी को शराब घोटाला मामले में संजय सिंह से जुड़े तीन नामों के बारे में पता चला है. इसमें सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के अलावा तीसरा शख्स वो है जिसने डिलीवरी मैन बनकर संजय सिंह के घर पर कैश को सर्वेश तक पहुंचाया था. ई़डी लगातार सबूतों को इकट्ठा कर रही है. जिसके जरिए संजय सिंह को सजा दिलाई जा सके.
ईडी ने अब तक संजय सिंह से दो राउंड में पूछताछ कर चुकी है. इनमें ज्यादातर सवाल वो हैं, जिन्हें सर्वेश मिश्रा से पूछताछ के बाद शामिल किया गया है. ईडी का आरोप है कि संजय सिंह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की तरफ से जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें दिनेश अरोड़ा को आरोपी बताया गया है, लेकिन अब दिनेश सरकारी गवाह बन चुका है. उसने बताया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने आम आदमी पार्टी के लिए फंड इकट्ठा किया था. जिसे चेक के जरिए मनीष सिसोदिया को दिया था. ईडी का दावा है कि शराब नीति के जरिए कुछ व्यापारियों को फंड के बदले फायदा पहुंचाने की बात कही गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…
बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा है…
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर…