इस्लामाबाद-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं.ये विवाद अब बहुत गहरा होता जा रहा है.आपको बता दें कि जनरल बाजवा ही इमरान को सत्ता में लाए थे.इमरान इन दिनों लगातार रैलियां कर रहे हैं और उनके निशाने पर फौज है.इमरान खान ने फैसलाबाद के जलसे में रेड लाइन क्रास कर दी।उन्होंने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि देश का अगला आर्मी चीफ देशभक्त ही होगा,इसका मतलब ये भी है कि उनकी नज़र में अब तक के जितने आर्मी चीफ हुए जिनमें जनरल बाजवा भी शामिल हैं,यह सब गद्दार हैं और अमेरिका के एजेंट हैं।
इमरान खान के इस बयान पर पाकिस्तानी फौैज के प्रवक्ता बाबर इफ्तेखार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके बयान की कड़ी निंदा की है।वैसे इस वक्त इमरान खान इस वक्त देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने हाल ही में हुए उपचुनावों में 15 सीटें हासिल की जिससे उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है..इमरान खान के बयान की पाकिस्तानी मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज सफदर ने भी कड़ी आलोचना की है..आपके बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तौर पर बेहद बदतर हालत में है।पाकिस्तानी फौज के प्रमुख बाजवा खुद सऊदी अरब और यूएई से मदद मांग रहे हैं।पाकिस्तान -चायना इकॉनॉमिक कॉरीडोर में काम बंद पड़ा है,जिससे चीन नाराज है.चीन इसलिए भी नाराज है कि सीपैक अथॉरिटी को भंग कर दिया गया है,जिसमें भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।दूसरी ओर बाढ़ ने पाकिस्तान की कमर तोड़ रखी है।सदी की भयानक बाढ़ में पाकिस्तान का 70 फीसदी हिस्सा तबाह चुका है,लाखों घर उजड़ गये हैं,7 लाख से ज्यादा मवेशी पानी में बह गए हैं,आठ सौ स्कूलों की छत गिर गई है,होटल बह गए हैं..खासकर फाटा,सिंध और बलूचिस्तान पानी में डूब चुका है।सिंध प्रांत की सैटेलाइट तस्वीरों में वह झील जैसा दिखता है..सवाल है कि ऐसे में पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता देश को कहां ले जाएगी? ज्याजातर लोगों का कहना है कि इमरान आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं को जेहाद के लिए उकसा रहे हैं,वे अमेरिका को बुरा-भला कर रहे हैं क्योंकि उनको लगता है कि उनकी सत्ता अमेरिका के इशारे पर ही गयी है जिसके बाद फौज ने शहबाज शरीफ को सत्ता दिलाने में मदद की।
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…