गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकीं है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच चुकें हैं. प्रधानमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लिया. जहां पुल टूटने की वजह से अभी तक 141 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सिविल अस्पताल भी पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी घायलों से मिलकर उनका दर्द बांटा. इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात की सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री की घायलों के साथ मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी राहत बचाव के काम में लगे लोगों से भी मिले. जिसके बाद पीएम मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. जहं पुल टूटने की वजह से 141 लोगों की जान चली गई थी. पीएम मोदी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी ऑफिस भी पहुंचे.
पीएम मोदी अस्पताल में सभी घायलों से मिलने के बाद मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 26 मृतकों के परिवारों से भी मिलेंगे.
– भारत एक्सप्रेस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…