मध्य-प्रदेश में इंदौर क्राइंम ब्रांच ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाकर अवैध हथियार बरामद किए हैं. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ क्राइम ब्रांच सेल में आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मध्य-प्रदेश में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर नगरीय पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों और इनकी गतिविधियों में शामिल बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश जारी किए थे. निर्देशों के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा और यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों की धड़-पकड़ करने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को दिशा निर्देश दिए गए.
इस निर्देश के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन मोड में आ गई. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से “सर्च ऑपरेशन” चला कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में थाना अपराध शाखा में मामला दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है.
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, मानपुर से होते हुए राऊ चौराहे होकर एक i20 कार में अवैध हथियार ले जाया जा रहा है. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने राऊ गोल चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए कार नहीं रोकी और पुलिस की गाड़ी को सामने से टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया और वापस मानपुर की ओर भागे.
क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से संबंधित थाना बड़वाह,धामनोद और सनावद थानों की मदद से बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी. खुद को चारो ओर से घिरता देख अज्ञात बदमाश सनावद थाने के खुदगांव इलाके में गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर फरार होकर पुलिस से बचने में कामयाब रहे.
पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब रहे बदमाशों को खोजने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की i20 कार बरामद की. गाड़ी से 40 अवैध पिस्टल 36 मैगजीन 5 जिंदा कारतूस मिले हैं. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना अपराध शाखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 353,427,34 और 25,27 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…