दिल्ली- दुनिया को जिसने अपनी कॉमेडी से लोट-पोट कर दिया हो, वो एक दिन ऐसे संसार को अलविदा कहकर चला जाएगा यह कभी किसी ने नहीं सोचा होगा. कॉमेडी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाले द ग्रेट राजू श्रीवास्तव, कॉमेडी का “वन मैन आर्मी” हैं. हम सब के प्यारे गजोधर भैय्या अब हमारे बीच नहीं रहे , लेकिन कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का लोगों को गुदगुदाने का अनोखा अंदाज और उनकी बेहतरीन मिमिक्री स्टाइल दुनिया कभी भी नहीं भुला पाएगी.
यूपी के कानुपर में 25 दिसंबर 1963 को रमेश चंद्र श्रीवास्तव औऱ सरस्वती श्रीवास्तव के घर एक बच्चे ने जन्म लिया. यह बच्चा कोई और नही बल्कि राजू श्रीवास्तव थे. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि रोता हुआ यह नन्हा मासूम सा बच्चा एक दिन अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाएगा. राजू के पिता रमेश चंद्र एक मशहूर कवि थे जिनसे राजू को कला के क्षेत्र में जाने का हौसला मिला. राजू को बच्चन से ही कॉमेडी का बहुत शौक था. वो स्टेज शो में कॉमेडी किया करते थे और अपने बेहतरीन मिमिक्री स्टाइल से लोगों का मनोरंजन करते थे.
राजू के लंबे संघर्ष की कहानी
80 के दशक में आए थे मुंबई
तेजाब फिल्म से किया था डेब्यू
राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी की दुनिया में अपना मुकाम बनाने के लिए बहुत मेहनत की. करियर के शुरुआती दिनों में राजू को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. कानपुर से निकल कर 80 के दशक में माया नगरी मुंबई पहुंचे राजू को अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने अपनी करियर के शुरुआती फेज में कई सारी फिल्मों में काम किया था. राजू को पहली बार अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म तेजाब में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था, लेकिन राजू को कॉमेडी के शिखर तक पहुंचने में अभी काफी लंबा सफर तय करना था.
कहते हैं कि हर एक व्यक्ति के जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट आता है जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. ऐसा ही कुछ राजू श्रीवास्तव के साथ भी हुआ. कानपुर से मुंबई के बीच राजू ने अपना कॉमेडी करियर जारी रखा. लेकिन उन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक वो नेम औऱ फेम हासिल नहीं हो पा रहा था. साल दर साल बीतते गए और फिर साल 2005 में स्टार वन पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज नाम का एक कॉमेडी शो आया जिसने राजू के अद्भुद कॉमेडी टैंलेंट से दुनिया को परिचय कराया. इस शो के बाद राजू की किस्मत ने करवट बदलना शुरु कर दिया. इस शो में राजू श्रीवास्तव के गजोधर भैय्या के किरदार से वो घर-घर में छा गए. राजू ने इस शो में अपनी जोक्स और किरदारों की मिमिक्री से लोगो को हंसा-हंसा कर लोट पोट कर दिया. शो में बतौर जज एक्टर शेखर सुमन और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने उनके प्रतिभा की जमकर तारीफ की. स्टेज पर राजू का अंदाज और मिमिक्री स्टाइल लोगो को इतना पसंद आया कि लोग उन्हे कॉमेडी किंग के नाम से बुलाया जाने लगा. इसके बाद राजू ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामेडी की दुनिया में शीर्ष पर जा पुहंचे.
राजू श्रीवास्तव ने कई सारे टीवी शो में काम किए थे. 80-90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले मुकेश खन्ना के शक्तिमान शो में उन्होने कई सारे एपिसोड में भाग लिया था. 2005 में मशहूर कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और 2013 में कर्लस पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी भाग लिया था. इसी साल उन्होंने अपनी पत्नी शिखा श्रीवस्तव के साथ नच बलिए डांस शो में भी हिस्सा लिया था.
कॉमेडी के बाद राजू राजीनीति के मैदान में भी उतरें. समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा था. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. सपा छोड़ने के बाद वो 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया था.
राजू श्रीवास्तव के 5 भाई और एक बहन हैं. उनकी वाइफ शिखा श्रीवास्तव जो एक हाउसवाफ है. राजू औऱ शिखा के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और बेटा आयुष्मान सितार वादक हैं. राजू अपनी फैमली लाइफ को ज्यादा सोशल नहीं रखते थे. वो अपनी फैमली लाइफ को प्राइवेट रखते थे.
राजू श्रीवास्तव के निधन से एक्टर और कॉमेडी शो के जज शेखर सुमन काफी सदमें में हैं. उन्होनें अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा…पिछले एक महीने से मैं जिस चीज के डर में जी रहा था, आखिरकार वह हो गया. राजू श्रीवास्तव, हम सभी को अपने स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ गए। उनके निधन की खबर सुनकर मैं टूट गया हूं. भगवान उन्हें शांति प्रदान करे. बता दें राजू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज कॉमेडी शो में शेखर सुमन जज थे और उन्होने राजू की कॉमेडी के अंदाज को बेहद पसंद किया था.
राजू श्रीवास्तव के दुखद निधन पर हर कोई अपना गहरा शोक प्रकट कर रहा है. रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी राजू के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होने ट्वीटर पर लिखा…एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें. ॐ शांति
-भारत एक्सप्रेस
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…