महाकुंभ 2025

Mahakumbh 2025: संतों के साथ बेजुबानों को भी रास आ रही है महाकुंभ नगर की भव्य दुनिया

महाकुंभ नगर: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में अभी से भक्ति ,साधना और अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है. महाकुंभ के अखाड़ा सेक्टर में नागा संन्यासियों के शिविर में इसके विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं. यहां नागा संन्यासियों के पशु प्रेम ने सबका दिल जीत लिया है.

नागा संन्यासी श्रवण गिरी की साधना का हिस्सा है लाली

महाकुंभ नगर के अखाड़ों के शिविरों में संन्यासियों की एंट्री हो चुकी है. देश के कोने कोने से आए अद्भुत साधक और संन्यासी यहां दिखने लगे हैं. इनमें कुछ अपने पशु जीव प्रेम के लिए अलग नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के नरसिंह पुर से महाकुंभ आए महंत श्रवण गिरी के एक हाथ में भगवान गणेश के नाम जाप की माला रहती है तो दूसरे हाथ में डॉगी लाली का पट्टा. लाली उनके लिए बेजुबान जानवर नहीं बल्कि उनके लिए उनकी साधना का हिस्सा है. महंत श्रवण गिरी बताते है कि 2019 के कुम्भ में प्रयागराज से काशी जाते समय रास्ते में उन्हें लाली मिली थी. दो महीने की लाली तब से उनके साथ है. जब वह साधनारत होते हैं तो लाली शिविर के बाहर उनकी रखवाली करती है. इतना ही नहीं लाली का हेल्थ कार्ड भी उन्होंने बनवाया है जिसमें उसे निशुल्क उपचार मिलता है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में बसा है प्रसिद्ध लोकनाथ मोहल्ला, काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं बाबा लोकनाथ

श्री महंत तारा गिरी की आंखों का तारा है सोमा

महाकुंभ के अखाड़ा सेक्टर में महंत श्रवण गिरी अकेले पेट लवर नहीं हैं. गुड़गांव के खेटाबास आश्रम से महाकुंभ आए जूना अखाड़े के श्री महंत तारा गिरी अपने पेट सोमा के साथ ही अखाड़े के बाहर धूनी रमा रहे हैं. श्री महंत तारा गिरी बताते है कि सोमवार के दिन सोमा का जन्म हुआ था इसलिए उसका नाम सोमा रखा गया. सोमा की देखभाल महंत तारा गिरी की शिष्या पूर्णा गिरी करती हैं. पूर्णा गिरी बताती हैं कि साधु संतों के कोई परिवार या बच्चे तो होते नहीं हैं ऐसे में यहीं सोमा जैसे पेट ही उनकी संतान है जिसे वो एक अतिथि की तरह रखती है. सोमा भी उनकी तरह तिलक लगाती है, अपनी जटाएं बंधवाती हैं. सोमा भी पूरी तरह सात्विक भोजन ग्रहण करती है. पूर्णा गिरी बताती है कि जितना समय उन्हें अपनी साधना के लिए तैयार होने में नहीं लगता उससे अधिक सोमा को सजाने संवारने में लगता है.

विशाल तलवार

Recent Posts

New Year 2025 का आगाज: टीम इंडिया के लिए होगी नई शुरुआत, ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

इस साल भारतीय टीम के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. चैम्पियंस…

11 mins ago

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में मौत की सजा, राष्ट्रपति रशाद अल-अलीमी ने दी मंजूरी, एक महीने में हो सकती है फांसी

यमन के राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद निमिषा प्रिया को अगले एक महीने में…

21 mins ago

कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने संयुक्त कार्रवाई…

2 hours ago