Aja Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का विशेष महत्व है. एक साल में 24 एकादशी के व्रत पड़ते हैं. एकादशी के दिन पूजा और व्रत करने से जीवन में चली आ रही परेशानियों से निजात मिलती है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए पूरे श्रद्धानुसार व्रत रखने का विधान है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा, जो 10 सितंबर, रविवार को पड़ रही है. भगवान विष्णु की कृपा से इस एकादशी का व्रत रखने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के परिवार में सुख शांति बनी रहती है. इस दिन पूजा पाठ और सच्चे मन से व्रत रखने वालों को अपार धन और संपत्ति की प्राप्त होती है.
अजा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार सितंबर में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का आरंभ 09 सितंबर 2023 को शाम 07 बजकर 17 मिनट से हो जाएगा और इस तिथि का समापन 10 सितंबर 2023 को रात में 09 बजकर 28 मिनट पर होगा. ऐसे में भाद्रपद माह की अजा एकादशी का व्रत 10 सितंबर 2023, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस एकादशी व्रत का पारण 11 सितंबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट से सुबह 08 बजकर 33 मिनट के बीच करना उत्तम है.
अजा एकादशी पर बनने वाले शुभ संयोग
अजा एकादशी के दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं. इनमें पहला रवि पुष्य योग और दूसरा सर्वार्थ सिद्धि योग है. इनमें से रवि पुष्य योग शाम को 05 बजकर 06 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग शाम को 05 बजकर 06 मिनट से 11 सितंबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.
इस विधि से करें अजा एकादशी के दिन पूजा
अजा एकादशी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठते हुए भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. इस दिन की पूजा के लिए घर के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है. भगवान विष्णु की तस्वीर या मूर्ति पर गंगाजल छिड़कते हुए पीले रंग का पुष्प चढ़ाएं और दीप धूप से उनकी आरती करें. इसके बाद अजा एकादशी की कथा सुने.
एकादशी के अगले दिन सुबह उठते हुए भगवान विष्णु को भोग लगाएं और ब्राम्हणों को भोजन कराने के बाद व्रत का पारण करें. इस दिन भगवान विष्णु की कथा सुनने से घर परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं भगवान विष्णु की कृपा से सभी तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में स्थित मपोनेग गोल्ड माइन दुनिया की सबसे गहरी सोने…
याचिकाकर्ता ने संघ की उत्तर कुंजी में पांच प्रश्नों के उत्तरों को गलत बताते हुए…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के मुखर्जी नगर की सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को…
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को…
Maha Kumbh 2025: 644 ईस्वी में चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने अपनी किताब में राजा हर्षवर्धन…
त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ ने व्यापार और कारोबार पर भी…