ट्रेंडिंग

PM मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी: दिलचस्प है इनकी लवस्टोरी, जानिए- कौन हैं पति और क्या करते हैं?

Nidhi Tiwari Love Story: निधि तिवारी  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. अजित डोभाल की टीम में काम करने के कारण निधि तिवारी सीधे पीएमओ में पहुंचीं है. उनकी नियुक्ति के बाद उनके परिवार में वाराणसी में खुशी का माहौल है.

पीएम मोदी की निजी सचिव बनाए जाने के बाद अब हर कोई निधि तिवारी के बारे में जानना चाहता है. निधि तिवारी कौन हैं? क्या उन्होंने लव मैरिज की थी या अरेंज मैरिज? निधि तिवारी के पति कौन है और क्या काम करते है? आइए जानते है उनकी कहानी.

निधि तिवारी कौन हैं?

2014 बैच की आईएफएस (IFS) अधिकारी निधि तिवारी ने साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैक हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी का निजी सचिव बनने से पहले निधि पिछले लगभग ढाई साल से PMO में अपनी सेवाएं दे रही हैं. निधि नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अंडर सेक्रेटरी (अवर सचिव) के रूप में शामिल हुई थीं.

निधि तिवारी ने साल 2013 की सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के रूप में भी काम किया है. पीएमओ में शामिल होने से पहले निधि तिवारी विदेश मंत्रालय (एमईए) में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने निशस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया. वे सीधे एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं.

गोल्ड मेडलिस्ट के खिताब से नवाजी गईं थी

भास्कर की रिपोर्ट् के मुताबिक, निधि तिवारी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2004 में बायोकेमिस्ट्री से B.Sc किया. इसके बाद निधि वाराणसी आ गई और यहां BHU में पढ़ाई की करने आईं. साल 2005 में उन्होंने M.Sc बायोकेमिस्ट्री में एडमिशन लिया. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं. वो 2007 में BHU बायोकेमिस्ट्री से पास होने पर गोल्ड मेडलिस्ट के खिताब से नवाजी गईं.

कैसे शुरू हुई निधि तिवारी की लव स्टोरी?

वाराणसी में पढ़ाई के दौरान निधि तिवारी की मुलाकात सुशील जायसवाल से हुई. सुशील जायसवाल मेडिकल स्टूडेंट थे और दोनों की लैब में कभी-कभी मुलाकात होती थी. इन छोटी-छोटी मुलाकात के दौरान निधि और सुशील में बातचीत शुरू हुई. फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. दिसंबर, 2006 में दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद पढ़ाई जारी रखी

निधि के पति सुशील ने बताया कि शादी के बाद निधि ने वैज्ञानिक बनने की तैयारी शुरू की. 2007 में, उनका चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में हो गया, और वह महाराष्ट्र चली गईं. लेकिन उनका सपना ब्यूरोक्रेसी में कुछ बड़ा करने का था. 2008 में उनका एक बेटा हुआ और इसी दौरान उन्होंने यूपीपीएससी (UPPSC) की परीक्षा देने का निर्णय लिया.

निधि का UPSC सफर

बेटे के जन्म के बाद निधि घर आईं और यहां रहते हुए अपने नए लक्ष्य की तैयारी शुरू की. 2008 में, उन्होंने UPPSC की परीक्षा दी और असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयनित हुईं. उन्होंने दो साल तक यहां काम किया, फिर 2011 में UPSC की परीक्षा के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गईं.

2013 में, निधि का IFS (भारतीय विदेश सेवा) बनने का सपना पूरा हुआ जब उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की. 2017 में उन्हें विदेश मंत्रालय में डेस्क पर पोस्टिंग मिली.

निधि के पति सुशील क्या करते हैं?

निधि तिवारी के पति सुशील जायसवाल पेशे से डॉक्टर हैं और वाराणसी के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपी सर्जन हैं. वह घुटना प्रत्यारोपण, सिर और गले की सर्जरी, और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ हैं. सुशील के पास 22 साल का अनुभव है और उन्हें दिल्ली के एम्स और सर गंगाराम अस्पताल के अलावा कई अन्य शहरों में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया जाता है. उनका क्लिनिक वाराणसी के श्रीरामनगर कॉलोनी में स्थित है.

ये भी पढे सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र में पेड़ कटाई पर रोक लगाई

-भारत एक्सप्रेस

Shalini

Recent Posts

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में हुई ऐसी बर्बादी! विदेशी अखबारों ने दिखाईं सैटेलाइट तस्वीरें

वायरल तस्वीरों में भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही को दिखाया गया है.…

1 minute ago

‘आतंकियों को लगातार कब्र में पहुंचा रही भारतीय सेना, यह PM मोदी के नेतृत्व का भारत है..किसी भी सूरत में आतंक बर्दाश्‍त नहीं करेगा’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि 'देश की सेना लगातार आतंकवादियों पर…

9 minutes ago

CANNES FILM FESTIVAL: लोजनित्सा की ‘Two Prosecutors’ ने उजागर किए स्टालिन युग के अत्याचार, दिखाई USSR की असल कहानियां

78 वें कान फिल्म फेस्टिवल की झलकियां देखने लायक हैं. इसमें दिखाया गया कि 1937…

46 minutes ago

‘पाकिस्तान का काम भीख मांगना, सिंधु जल संधि पर PM मोदी नहीं करेंगे रहम’, BJP विधायक बोले- दुश्‍मन कभी नहीं सुधर सकता

पहलगाम में आंतकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए. जिसमें सिंधु…

48 minutes ago

बच्चों के यौन अपराधों वाले केसेज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया स्पेशल पॉक्सो कोर्ट बनाने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए स्पेशल पॉक्सो कोर्ट…

1 hour ago

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: भूमि अधिग्रहण के लिए मंदिर निधियों के उपयोग को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि…

1 hour ago