Man discovers hidden staircase: हमारी जिंदगी में कई बार ऐसी चीजें हो जाती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. हमें यह भी नहीं पता होता है कि आगे क्या चीज हमारा इंतजार कर रही है. कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जो जंगल में घूमने के लिए रास्ते में जा रहा था लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि आगे जाकर उस शख्स के साथ कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर उसके होश उड़ जाएंगे. ये पूरी कहानी आपको भी डरा देगी.
दरअसल, यह शख्स जंगल के रास्ते जा रहा था तभी इसके साथ कुछ ऐसा हुआ जैसा हम हॉरर फिल्मों में देखते आए हैं. उसे अपनी आंखों के सामने एक तहखाने का रास्ता था लेकिन अंदर का नजारा उससे भी ज्यादा डरावना था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में लोगों को बताया है.
शख्स ने बताया कि वो एक एक्सपलोरर है जो नई और अनजान जगहों पर जाता है. ऐसे ही एक बार जंगल के रास्ते से वो जा रहा था तभी उसे एक जगह पर पेड़ों और पत्तों से घिरा हुआ दरवाजा जमीन पर दिखा, इस दरवाजे पर जंक लग गया था जब उसने दरवाजे को हटाया तो उसे तहखाने के अंदर सीढ़ियां दिखाई दीं. अंदर बहुत अंधेरा था फिर भी शख्स ने अंदर जाने की हिम्मत दिखाई. आगे शख्स ने दिखाया कि अंदर जाती हुई टनल दिखाई दी जो पत्थर की बनी हुई थी. उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे किसी दूसरी दुनिया की ओर जा रहा है.
ये भी पढ़ें:OMG! इस शख्स ने 20 लाख की कार से जोता पूरा खेत, वीडियो देख लोगों का घूमा दिमाग
इन तस्वीरों को देखने के बाद शख्स ने बताया कि अंदर जाने के लिए एक सुरंग का रास्ता भी है. जिसके बाद एक यूजर ने उसे सलाह दी कि ऐसी जगहों पर यूं ही न जाए क्योंकि अंदर जहरीली गैसें होती हैं, जो उसकी जान ले सकती है. वहीं दूसरे लोगों ने भी सलाह देते हुए कहा कि इस तरह बिना निगरानी के अंदर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ये कोई ट्रेप डोर भी हो सकता है जो उसे मुश्किल में डाल देगा. उस शख्स ने लोगों की सलाह मानी और वहां से चला गया.
-भारत एक्सप्रेस
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…
राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…
अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…