उत्तर प्रदेश

“कानून का राज सुशासन की पहली शर्त”, सीएम योगी ने हाईटेक PRV को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कानून का राज सुशासन की पहली शर्त है. इसके लिए सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण होना चाहिए. सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है. हमारी पुलिस इसका बखूबी निर्वहन करती है. समय के अनुरूप पुलिस का आधुनिकीकरण कर सकें, यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी-112 द्वितीय चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी को फ्लैग ऑफ किया.

डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा था-

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने डीजी कॉफ्रेंस में देश भर के पुलिस महानिदेशकों के सामने कानून के परिवर्तन के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग की नई अवधारणा पर आधारित नई दृष्टि दी थी. उन्होंने स्ट्रिक्ट एंड सेंसेटिव, मॉडर्न एंड मोबाइल, अलर्ट एंड अकाउंटेबल, रिलायबल एंड रिस्पांसिव, टेक्नोसेवी व ट्रेंड होने की बात कही थी. यूपी पुलिस ने इन सभी बातों को अक्षरशः उतारने का प्रयास किया है.

यूपी पुलिस ने बनाई नहीं पहचान

सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम स्मार्ट पुलिसिंग की सात वर्ष की प्रक्रिया को नई ऊंचाई की ओर पहुंचाने का अभियान है. पिछले सात वर्ष के अंदर यूपी पुलिस ने देश के अंदर न केवल अपनी नई पहचान बनाई है, बल्कि यूपी को भी नई पहचान दिलाने में महती भूमिका का निर्वहन किया है. सात वर्ष में यूपी में कानून का राज दिखाई दिया है. कानून के राज ने पुलिस को भी सम्मान और विश्वास का प्रतीक बनाया तो राज्य में निवेश, व्यापार की नई संभावनाओं के साथ विकास और रोजगार के नए युग में ले जाने का कार्य किया.

सीएम योगी ने कहा कि निवेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कैसी होनी चाहिए, यूपी ने इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह केवल नारे नहीं, जमीनी हकीकत है. हमने बिना भेदभाव पारदर्शी प्रक्रिया से पुलिस बल में पुलिस भर्ती की तो समुचित प्रशिक्षण भी कराया.

यूपी पुलिस के लिए फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का गठन

उन्होंने कहा कि पहली बार यूपी पुलिस बल के लिए फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का गठन किया गया. गत वर्ष पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है. हमने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को कम करने और पीआरवी-112 की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया. सात वर्ष में फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर भी शामिल किया गया, जिससे गली-मोहल्लों तक पीआरवी आमजन की सेवा के लिए पहुंच सके. इसके फ्लीट में 6278 फोर और टू व्हीलर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास प्रारंभ किया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाएं, अयोध्या में राम मंदिर बनने से पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कर्मचारी कल्याण के लिए एसी हेलमेट प्रदान करने की अभिनव पहल की गई. इसका निर्माण हैदराबाद की कंपनी ने किया है. कानपुर मेट्रो में काम कर रही एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने कानपुर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए सीएसआर गतिविधि के माध्यम से सहयोग दिया है. सीएम ने कानपुर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी सुगौरव तिवारी को हेलमेट पहनाया.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

आप पानी पुरी खाकर कैंसर, अस्थमा और अन्य बीमारियों को दे रहे दावत! हुआ ये खुलासा

Golgappa Cause of Diseases: क्या आप भी पानी पुरी खाने के शौकीन हैं, तो हो…

25 mins ago

Hathras Stampede: हाथरस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, की गई ये मांग

हाथरस हादसे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी लेटर पिटीशन दायर की गई है और…

48 mins ago

हाथरस सत्संग मामले में क्या आयोजकों पर होगी कार्रवाई, जानिए इस तरह के हादसों पर क्या हैं नियम?

सरकार आयोजक मंडल के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी एक्शन की तैयारी कर रही…

2 hours ago