गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए SELFISH होने की सलाह दी है. यातायात संबंधित जागरूक करते हुए एक संदेश जारी किया है. जिसका ध्येय हमारी यातायात सुरक्षा को और मजबूती देना है.
उन्होने अपने पोस्ट से ये बताने का प्रयास किया है कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं मे हजारों जान गवाते हैं, थोडी सी सावधानी, थोडा सा समय लेना, प्रत्येक जिन्दगी को बचा सकता है.आइये, थोड़ी देर के लिए SELFISH हो जाते हैं, चंद सेकंड नही, जिंदगी बचाते हैं. #BeSelfish पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा यातायात माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियों संदेश के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात जागरूकता संदेश दिया गया.
आज दिनांक 13.11.2024 को पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा यातायात माह के अवसर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियों संदेश के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात जागरूकता संदेश दिया गया. उनके द्वारा वीडियों संदेश के माध्यम से बताया गया कि हमें कुछ सेकेंड बचाने के चक्कर में गलत मोड़ लेकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में नही डालनी चाहिए. प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं मे हजारों नागरिक अपनी जान गंवाते है. थोडी सी सावधानी व थोडा सा समय हमारी जिन्दगी को बचा सकता है. इसलिए सड़क पर सावधानी से चले और अपना व दूसरों का जीवन बचाएं.
यातायात नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. हमे स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों और आस-पास के लोगो को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करना चाहिए. “प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं मे लापरवाही के कारण हजारों नागरिक अपनी जान गंवाते है. थोडी सी हमारी सावधानी, थोडा सा समय लेना जिन्दगी को बचा सकता है. सड़क पर चलते समय आइये थोडी देर के लिए SELFISH हो जाते है, चंद सेकण्ड में जिंदगी बचाते है.”
–भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…