दुनिया

उड़ान में देरी… इमरजेंसी लैंडिंग… फुकेत में करीब 80 घंटे तक फंसे रहे एयर इंडिया के 100 से अधिक यात्री

थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली आने वाली Air India Express (फ्लाइट नंबर I377, I-bus 320) के यात्रियों ने 80 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने का दावा किया है. उनका कहना है कि एयरलाइंस ने लापरवाही बरतते हुए उनकी जान जोखिम में डाल दी.

16 नवंबर की रात इस फ्लाइट को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे छह घंटे की देरी से चलने का ऐलान किया गया. इस दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट पर किसी भी सुविधा के बिना इंतजार करने के लिए छोड़ दिया गया. कुछ घंटों बाद यात्रियों को विमान में चढ़ा दिया गया, लेकिन एक घंटे के भीतर उड़ान रद्द कर दी गई, और यात्रियों को फिर से विमान से उतार दिया गया. इस स्थिति ने यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों, को बेहद परेशान कर दिया.

दूसरी बार उड़ान का प्रयास और असफलता

17 नवंबर को विमान को फिर से उड़ान के लिए तैयार किया गया. यात्रियों को उसी विमान में बैठाया गया और टेकऑफ कराया गया. लेकिन उड़ान भरने के 2 घंटे 24 मिनट बाद तकनीकी खराबी की वजह से विमान को वापस फुकेत में उतारना पड़ा. इस घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. पोस्ट के अनुसार, 100 से अधिक यात्री अब भी फुकेत में फंसे हुए हैं.

एयर इंडिया का बयान और व्यवस्थाएं

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि पहली बार फ्लाइट को ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (पायलटों की तय समय सीमा) के कारण रद्द किया गया था. जब 17 नवंबर को विमान ने उड़ान भरी, तो तकनीकी समस्या के कारण इसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी. विमान की मरम्मत न हो पाने की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई.

सूत्रों ने यह भी कहा कि यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी और मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कई यात्रियों को पहले ही भेजा जा चुका है, जबकि 35-40 यात्री अब भी फुकेत में हैं, जिन्हें आज शाम की फ्लाइट से भेजे जाने की योजना है.

यात्रियों का आरोप

यात्रियों का कहना है कि जिस विमान में खराबी थी, उसी को दोबारा उड़ान के लिए इस्तेमाल किया गया और दावा किया गया कि विमान पूरी तरह ठीक है. इसके बावजूद उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई और उन्हें वापस उतारना पड़ा. एयर इंडिया की इस लापरवाही पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद तनावपूर्ण और अस्वीकार्य बताया है.

भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Weather: उत्तर में ठिठुरन का कहर, दक्षिण में बरसेंगे बादल! क्या है मौसम के बदलते मिजाज की वजह?

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश और…

7 mins ago

जब 19 साल की उम्र में घर से भाग गया था ये एक्टर, गर्लफ्रेंड का दिल जीतने के लिए खून से लिखा Love Letter, बेहद दिलचस्प है किस्सा

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी लव स्टोरी काफी पॉपुलर है. इन्ही में…

31 mins ago

जर्मनी हादसा: कार ने क्रिसमस बाजार में लोगों को कूचला, 2 की मौत 60 घायल, हमले या हादसे की गुत्थी में उलझी पुलिस

जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार, 20 दिसंबर को एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक…

1 hour ago

Saphala Ekadashi 2024: एक दिन जो बदल सकता है आपका जीवन, जानें क्यों कहा जाता है इसे सफलता का पर्व

सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. मान्यता है…

2 hours ago

नागालैंड कैडर की IPS सोनिया सिंह को NIA में मिली तैनाती, बनेंगी IG NIA

सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं।…

10 hours ago