Pakistan Election: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इमरान खान की उम्मीदवारी को पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद उनके समर्थक चुनाव आयोग की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग इमरान खान को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा है. ये सब दूसरों के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.
बता दें कि इमरान खान इसी साल अगस्त महीने से जेल में बंद हैं. उनपर कई मामले दर्ज हैं. जिसमें तोशाखाना मामला भी शामिल है. इमरान खान की उम्मीदवारी रद्द होने के बाद अब उनके सियासी भविष्य पर खतरे की घंटी बज रही है. चुनाव आयोग ने उनपर 5 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
इमरान खान के नामांकन को खारिज करने पर कराची पीटीआई के अध्यक्ष खुर्रम शेर जमान ने इसके पीछे नवाज शरीफ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि “इमरान खान के लाहौर और मियांवाली से नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है, इसको लेकर हम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि नवाज शरीफ पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया है.
बता दें कि इमरान खान की PTI के कई नेताओं के नामांकन पत्र को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. जिसमें संसद के पूर्व स्पीकर असर कैसर,पेशावर सीट से मुराद सईद का नामांक भी रद्द हुआ है. इसके अलावा साहिबजादा सिगबतुल्लाह, डॉ. अमजद खान, फजल हकीम खान, मियां शराफत और सलीम उर रहमान का पर्चा भी रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें- Pakistan: हाफिज सईद मांगने पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर रोने लगा कश्मीर का राग, दिया ये जवाब
नेताओं के नामांकन पत्र रद्द होने से नाराज पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि “इमरान खान समेत पीटीआई के तमाम खास नेताओं के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया, जबकि दूसरे दलों के नेताओं के एक भी नामांकन खारिज नहीं हुए. ये बेहद की खतरनाक और शर्मनाक है कि नवाज शरीफ को फायदा देने के लिए 25 करोड़ लोगों का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है.”
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…
PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…
आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…
पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…
घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…