देश

पहलवान विनेश फोगाट ने कर्तव्य पथ पर छोड़ा अर्जुन अवॉर्ड, वापसी के लिए जा रहीं थीं PMO, पुलिस ने बीच रास्ते रोका

महिला पहलवान विनेश फोगाट को पीएम कार्यालय जाते समय रोक दिया गया है. वह PMO अपना अर्जुन अवार्ड लौटने जा रही थीं. तभी उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही आगे जाने से रोक दिया. ऐसे में खिलाड़ी ने अर्जुन अवार्ड कर्तव्य पथ पर ही छोड़ दिया. विनेश फोगाट ने कुछ दिनों पहले ही अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार सरकार को वापस करने का फैसला लिया था. विनेश फोगाट ने अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार कर्तव्य पथ बैरिकेड्स पर छोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर दिया था.

बजरंग पूनिया भी लौटा चुके हैं अवार्ड

हालांकि, विनेश फोगाट द्वारा छोड़े गए खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार को बाद में पुलिस ने वहां से उठा लिया. बजरंग पूनिया ने इस मामले का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि इसी महीने की 22 तारीख को बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया था. वहीं उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. साक्षी मलिक के संन्यास की घोषणा के बाद बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटाया था.

बजरंग पूनिया ने एक वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं.’

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Fire: दास्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 6 कर्मचारियों की जलने से मौत, कई घायल

बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने लगाया था आरोप

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के अलावा कई अन्य महिला खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं इसे लेकर दिल्ली में पहलवानों ने धरना भी दिया था.बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के 21 दिसंबर को हुए चुनाव में संजय सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया था. इसी का विरोध करते हुए साक्षी मलिक ने उन्हें भी बृजभूषण जैसा बताते हुए कुश्ती से संन्यास ले लिया था. हालांकि, खेल मंत्रालय ने संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए डब्ल्यूएफआई के नवनिर्वाचित पैनल को निलंबित भी कर दिया था.

 

Rohit Rai

Recent Posts

UP News: किसान के बंद खाते में अचानक आ गए 100 अरब रुपए… बैंक में मचा हड़कंप, लिया गया ये निर्णय

Bhadohi: इतनी बड़ी रकम खाते में आने के बाद किसान के भी होश उड़ गए…

18 mins ago

बुद्ध पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ संयोग, ऐसे उठाएं लाभ; चूके तो होगा पछतावा

Buddha Purnima 2024 Upay: वैशाख मास की पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई दुर्लभ…

2 hours ago