दुनिया

राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान, ‘संदिग्ध वस्तुओं का चीनी जासूसी गुब्बारा कार्यक्रम से संबंध का संकेत नहीं’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में इस महीने नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तुओं के चीनी जासूसी गुब्बारा कार्यक्रम से संबंध का कोई संकेत नहीं मिला है और ये वस्तुएं संभवत: निजी कंपनियों या अनुसंधान संस्थानों से संबंधित थीं. साउथ कैरोलाइना में अटलांटिक महासागर के तट पर एक चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद बाइडन ने व्हाइट हाउस में अपने पहले संबोधन में कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तीन अन्य वस्तुओं को मार गिराया जिनमें दो को अमेरिका और एक को कनाडा में नष्ट किया गया. चीनी गुब्बारे को मार गिराने के मद्देनजर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीजिंग के साथ संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया.

नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तु

बाइडन ने अमेरिका और कनाडा के हवाई क्षेत्र में इस महीने नष्ट की गईं तीन संदिग्ध वस्तुओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका और कनाडा की सेना मलबे को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है ताकि वे इन तीन वस्तुओं के बारे में और जान सकें. खुफिया समुदाय अब भी तीनों घटनाओं का आकलन कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब तक ठीक से नहीं जानते कि ये तीन वस्तुएं क्या थीं. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या वे चीन के जासूसी गुब्बारे कार्यक्रम से संबंधित थीं या वे किसी अन्य देश के निगरानी यान थे.’’ बाइडन ने कहा, ‘‘खुफिया समुदाय का फिलहाल यही अनुमान है कि ये तीन वस्तुएं संभवत: ऐसे गुब्बारे थीं, जिनका संबंध निजी कंपनियों, मनोरंजन या मौसम का अध्ययन करने वाले या अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान करने वाले अनुसंधान संस्थानों से था.’’

राष्ट्रपति शी के साथ संवाद बनाए रखूंगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शुरुआत से ही कहा है कि हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहिए न कि संघर्ष. हम नया शीत युद्ध नहीं चाहते. हम प्रतिस्पर्धा करेंगे. हम जिम्मेदारी के साथ इस प्रतिस्पर्धा को अंजाम देंगे ताकि यह संघर्ष में नहीं बदले.’’
बाइडन ने चीनी गुब्बारे को नष्ट किए जाने के मद्देनजर कहा, ‘‘यह प्रकरण हमारे राजनयिकों और हमारे सैन्य पेशेवरों के बीच खुले संवाद को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राजनयिक आगे भी संवाद में शामिल होंगे और मैं भी (चीन के) राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) के साथ संवाद बनाए रखूंगा. मैं हमारे खुफिया, राजनयिक और सैन्य पेशेवरों के पिछले कई हफ्तों में किए कार्य के लिए उनका आभारी हूं, जिन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वे दुनिया में सबसे सक्षम हैं.’’

ये भी पढ़े:- भारतीय मूल के कारोबारी को ब्रिटेन में धोखाधड़ी के आरोप में जेल

निगरानी गुब्बारों को जल्द मार गिराने का आदेश

बाइडन ने कहा कि उन्होंने चीनी निगरानी गुब्बारों को जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश दिया था, क्योंकि यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘‘सेना ने इसके विशाल आकार को देखते हुए इसे जमीनी क्षेत्र के ऊपर मार गिराने से बचने की सलाह दी थी जो कई स्कूल बस के आकार के बराबर था और अगर इसे थल क्षेत्र के ऊपर मार गिराया जाता तो यह जमीन पर मौजूद लोगों के लिए खतरा हो सकता था.’’

क्षमताओं का विश्लेषण

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय हमने इसकी बारीकी से निगरानी की, हमने इसकी क्षमताओं का विश्लेषण किया और हमने इसके बारे में और जानकारी जुटाई कि यह कैसे काम करता है.’’ बाइडन ने कहा, ‘‘ हमने तब तक इंतजार किया जब तक यह जल क्षेत्र के ऊपर सुरक्षित नहीं पहुंच गया. इससे न केवल नागरिकों की रक्षा होती बल्कि आगे के विश्लेषण के लिए हम इसके पर्याप्त घटकों को पुन: प्राप्त भी कर पाते. फिर हमने एक स्पष्ट संदेश भेजते हुए इसे मार गिराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन अस्वीकार्य है.’’

-भाषा

भाषा

Recent Posts

पूर्वांचल की गोरखपुर, घोसी और गाजीपुर समेत यूपी की 13 लोकसभा और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट के लिए मतदान आज

आखिरी चरण में यूपी से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, भोजपुरी अभिनेता रवि…

2 hours ago

पंजाब की 13 लोकसभा तो TMC के पारंपरिक गढ़ दक्षिण बंगाल में वोटिंग आज, संदेशखाली पर देश भर की निगाहें

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में अल्पसंख्यक बहुल बशीरहाट लोकसभा सीट और विशेष तौर पर…

2 hours ago

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी समेत 57 सीटों पर मतदान आज, अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती और कंगना रनौत समेत इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

अंतिम चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक…

2 hours ago

सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों को प्रिंसिपल, शिक्षक नियुक्त करने का पूर्ण अधिकार है

न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने हाल ही में कहा कि इस उद्देश्य के लिए सरकार…

8 hours ago

‘पहले मतदान फिर जलपान’, CM योगी की आमजन से अपील- रामराज्य की संकल्पना को साकार करने के लिए वोट जरूर दें

लोकसभा चुनाव का 7वां चरण उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम है. इस चरण में…

9 hours ago

दिल्ली HC ने एमसीडी और डीडीए को अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने के लिए नियम बनाने का आदेश दिया

न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने कहा कि फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण लोग सड़कों पर चलने…

10 hours ago