अजब-गजब

इस लड़की पर था 6 शैतानी आत्माओं का साया, 67 बार हुआ झाड़-फूंक, अंत में हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन कांप उठेगी आपकी रूह

Ajab Gajab: दुनिया के कई लोग भूत-पिशाच पर भरोसा नहीं करते हैं, तो कई लोग इसे वहम मानते हैं. मगर ये ऐसी सच्ची कहानी है, जिसे सुनकर आपको भी आत्माओं पर यकीन होने लगेगा. यह कहानी इसलिए भी अहम है क्योंकि यह उस देश की है जहां विज्ञान पर, तर्क पर विश्वास किया जाता है.

कहानी है एनालिस मिशेल की. उसका जन्म जर्मनी के बवारिया शहर में 21 सितंबर 1952 को हुआ था. परिवार ईसाई धर्म से ताल्लुक रखता था. वे लोग धर्म को लेकर बेहद कट्टर थे. वो ईश्वर को मानते और अपने धर्म का प्रचार करते. परिवार वालों को देखकर एनालिस ने भी यही सोचा था कि वह बड़े होकर अपने धर्म का प्रचार करेगी. मगर, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

इस बीमारी का शिकार हुई एनालिस

एनालिस जब 16 साल की हुई तो वह टेम्पोरल लोब एपिलेप्सी नाम की बीमारी का शिकार हो गई. इस बीमारी में मरीज न सिर्फ अपनी याददाश्त खो देता है, बल्कि उसका अपने शरीर पर भी कोई कंट्रोल नहीं रहता है. एनालिस के परिवार ने उसे पहले अपने गुरु को दिखाया. जब गुरु इस बीमारी को ठीक करने में नाकामयाब रहे तो परिवार एनालिस को डॉक्टर के पास ले गया. मगर पांच साल तक के लंबे ट्रीटमेंट के बाद भी एनालिस ठीक नहीं हो पाई.

23 साल की लड़की पीने लगी यूरिन

एनालिस की तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी. वह अजीबोगरीब हरकतें करती, जिसे देखकर परिवार और परेशान हो गया. फिर उन्होंने ये समझ लिया कि उनकी बेटी को कोई बीमारी नहीं है. उसके अंदर किसी भूत-प्रेत का साया है. इसके बाद एनालिस के माता-पिता ने सोचा कि इसे चर्च में किसी पादरी को दिखाना चाहिए.

उससे पहले उन्होंने एस्ट्रो ओड नाम शख्स को घर बुलाया, जो उनकी जान पहचान का था. एस्ट्रो ने देखा कि एनालिस फर्श पर पड़ी हुई थी. जैसे ही एनालिस ने एस्ट्रो को देखा तो फर्श पर पेशाब कर दिया और चाटने लगी. इसके बाद वह पास पड़े कोयले के टुकड़े खाने लगी. इस दौरान एस्ट्रो ने देखा कि एनालिस के चेहरे पर एक अजीब सी हंसी है. वो न खुलकर हंसती है और न खुलकर रोती है. वह एक एक्सप्रेशन देती है वो भी अजीब सी हल्की सी हंसी की.

ये भी पढ़ें: Ajab Gajab: शादी से पहले इस समलैंगिक कपल ने करवाया DNA टेस्ट, रिपोर्ट देख कपल को लगा बड़ा सदमा

शरीर में रह रही थी 6 शैतानी आत्माएं

एस्ट्रो ने एनालिस के माता-पिता को सलाह दी एनालिस का झाड़-फूंक या तंत्र-मंत्र करवाना चाहिए. एनालिस के माता-पिता ने एस्ट्रो की बात मान ली. इसके बाद दो पादरियों ने पहली बार एनालिस पर तंत्र-मंत्र की क्रिया की. पादरियों ने बताया कि एनालिस के अंदर एक दो नहीं बल्कि 6 शैतानी आत्माओं का साया है. जैसे ही पहला झाड़-फूंक का काम किया गया. उसके बाद एनालिस की हालत पहले से और भी ज्यादा खराब हो गई. एनालिस अब मकड़ियों को भी खाने लगी थीं और कुत्ते की तरह भी भौंकना शुरू कर दिया था.

ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड की जाती झाड़-फूंक की क्रिया

जब एनालिस पर झाड़-फूंक की क्रिया की जाती थी तो पादरियों को भी कई बार उन शैतानी आत्माओं से बात करना पड़ता था. ये दोनों झाड़-फूंक की पूरी प्रक्रिया को अक्सर ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड भी करते थे. दोनों को शैतानी आत्माओं के नाम भी इसी तरह पता चला. दरअसल जब वे एनालिस पर झाड़-फूंक कर रहे थे तो उन्होंने उससे पूछा कि तुम्हारे अंदर किसकी आत्माएं है तब एनालिस ने उन 6 लोगों के नाम लिए. एक ऑडियो में एनालिस की ये बात रिकॉर्डिंग हुई थी. इसमें उसकी आवाज भी बेहद डरावनी सुनाई दे रही थी.

1 जुलाई 1976 को हो गई एनालिस की मौत

धीरे-धीरे एनालिस कुपोषण का शिकार हो गईं. उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. 30 जून 1976 के दिन उस पर आखिरी बार झाड़-फूंक की क्रिया की गई. इस दौरान एनालिस ने कहा कि वह अब थक चुकी है. अब उसे इस शरीर से छुटकारा पाना है बस. फिर 1 जुलाई 1976 की सुबह एनालिस की मौत हो गई. उस समय वह महज 23 साल की थी.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

पुतिन के बाद इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाली इटली की पीएम…

1 hour ago

अब 2000 रुपये तक के पेमेंट पर देना पड़ सकता है 18% GST, 9 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

GST News: देश में पेमेंट एग्रीगेटर्स अभी हर ट्रांजेक्शन पर 0.5% से 2% तक शुल्क…

2 hours ago

Paralympic Games 2024: पदकवीर प्रवीण कुमार और होकाटो सेमा को PM मोदी ने दी जीत की बधाई, फोन पर की हौसला-अफजाई

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और…

2 hours ago

Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल में घायलों से मिले, मुहैया कराई आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने…

2 hours ago

हमें मौका मिलेगा तो जम्मू-कश्मीर में भी चलाएंगे ‘बुलडोजर’: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होंगे, पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर, दूसरे…

3 hours ago

मिजोरम में एएसएफ का प्रकोप जारी, 33,000 हजार से अधिक सूअरों की मौत

मिजोरम में एएसएफ का पहला मामला मार्च 2021 के मध्य में बांग्लादेश की सीमा पर…

3 hours ago