एप्पल के आईफोन और सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड के अलावा दुनिया के कुछ ऐसे अजीबोगरीब फोन जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. हम ऐसा ही कुछ अनोखे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी आकर्षक बनावट के कारण आकर्षण का केंद्र हैं. ऐसे टॉप-8 मोबाइल फोन्स की लिस्ट ये रही:
8. NOKIA 7600
इस लिस्ट में नंबर आठ पर है नोकिया 7600. अगर बात करें पुराने जमाने के अनोखे डिजाइन की तो नोकिया 7600 इसमें एक बेहतरीन उदाहरण है. नोकिया ने इसे (Nokia 7600) 2003 में लॉन्च किया था और इस फोन का डिजाइन बिल्कुल पत्ते जैसा था. ये दिखने में एक साधारण फोन नहीं लगता था, बल्कि बहुत ज्यादा अजीब था. इस फोन में कीपैड को स्क्रीन के चारों तरफ सर्कुलर पैटर्न में लगाया गया था जिससे टाइपिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता था. इसका लुक और डिजाइन कुछ लोगों को काफी आकर्षित करता था, लेकिन प्रैक्टिकल इसे इस्तेमाल करना आसान नहीं था. शायद इसी वजह से नोकिया 7600 मार्केट में ज्यादा सफल नहीं हो पाया.
7. COCA COLA PHONE
लिस्ट में नंबर सात पर है कोका-कोला फोन, ये फोन की डिजाइन देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यकीन नहीं होगा ये फोन किसी कोका-कोला की केन की तरह है. हालांकि ये कीपैड फोन है तो नॉर्मल ही, लेकिन इसकी डिजाइन इसे सबसे अलग बनाती है. अजीबोगरीब मोबाइल फोन कलेक्ट करने वाले लोगों के लिए ये परफेक्ट है. आज भी बहुत सारे लोगों के पास कोका-कोला का ये मिनीफोन है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाता है. आपको बता दें की मार्केट में कोका-कोला की तरह ही पेप्सी का भी ऐसा ही फोन मौजूद है.
6. Nokia 7280
लिस्ट में नंबर 6 पर है नोकिया 7280. अब इस फोन के बारे में सुनकर शायद आपको हंसी आ जाए. नोकिया 7280 एक ऐसा फोन है जिसका डिजाइन लिपस्टिक की तरह है. मतलब इसमें कीपैड ही नहीं है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें मौजूद रोलर का इस्तेमाल करना पड़ता है. अपने अनोखे डिजाइन और लिपस्टिक जैसे लुक के कारण इसे लिपस्टिक फोन भी कहा जाता है. नोकिया ने इस फोन को 2004 में लॉन्च किया था. ये उस समय काफी चर्चा में रहा था पर शायद इसकी लिपस्टिक लुक ही इसकी बड़ी खासियत थी. क्योंकि फीचर्स के मामले में ये ज्यादा कमल नहीं कर पाया.
5. YotaPhone
लिस्ट में नंबर 5 पर है योटाफोन. यह (YotaPhone) एक ऐसा फोन है जिसमें दो स्क्रीन हैं. जी हां, एक फ्रंट में और एक बैक में. फ्रंट वाली स्क्रीन तो बाकी स्मार्टफोंस की तरह ही है लेकिन बैक में ई इंक स्क्रीन (E Ink Screen) लगी हुई है जो दिखने में बिल्कुल ईबुक रीडर जैसी लगती है. ई स्क्रीन का फायदा यह है की आप बिना बैटरी ज्यादा खर्च किए इसमें नोट्स, किताबें और नोटिफिकेशन देख सकते हैं. रूस में बने इस फोन का आइडिया काफी यूनिक था लेकिन लोगों ने इसे उतना पसंद नहीं किया जितना सोचा गया था.
4. Blackberry Passport
लिस्ट में नंबर 4 पर है ब्लैकबेरी पासपोर्ट (Blackberry Passport). यह फोन अपने स्क्वायर शेप के लिए फेमस था. जहां ज्यादातर फोन रैक्टेंगुलर होते हैं, ये स्क्वायर था. इसमें फिजिकल कीबोर्ड था, जो ब्लैकबेरी की पहचान था. इसकी स्क्रीन भी काफी व्हाइट थी. इसकी चौड़ाई इतनी थी कि ये हाथ में पकड़ने में थोड़ा अजीब लगता था. हालांकि बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए इसका डिजाइन काफी इंटरेस्टिंग था, लेकिन ये भी ज्यादा समय तक मार्केट में नहीं टिक पाया.
3. Vertu Signature Cobra Phone
लिस्ट में नंबर 3 पर है वर्टू सिग्नेचर कोबरा (Vertu Signature Cobra). अब इस फोन का नाम सुनते ही लग रहा है कि कुछ खास होने वाला है. Vertu Signature Cobra एक लग्जरी फोन है जिसमें असली कोबरा डिजाइन लगा हुआ है. इस फोन के डिजाइन में सोने और असली हीरो का इस्तेमाल हुआ है. इसकी कीमत लाखों में है और ये सिर्फ बहुत ही लिमिटेड लोगों के पास है. इसका फीटर कुछ खास नहीं मगर ये डिजाइन और मटेरियल की वजह से लोगों का ध्यान खींच लेता है.
2. Circle Phone
लिस्ट में नंबर 2 पर है सर्कल फोन (Circle Phone). यह एक सर्कुलर शेप का स्मार्टफोन है. इस फोन को सबसे पहले 2020 में दिखाया गया था. इसका डिजाइन इतना अलग था कि इसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. सर्कल फोन एक पूरी तरह से गोलाकार स्मार्टफोन है जिसमें फ्रंट और बैक दोनों तरफ कैमरा दिया गया है. इस फोन का मकसद था की यूजर एक ऐसे फोन का अनुभव कर सके जो सामान्य स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग हो. हालांकि सर्कुलर डिजाइन के कारण इस फोन का डिस्प्ले काफी छोटा था और टाइपिंग या गेमिंग के लिए ये फोन ज्यादा आरामदायक नहीं था. इसका लुक भले ही अनोखा था, लेकिन प्रैक्टिकली इसे ज्यादा लोग नहीं अपनाना चाह रहे थे.
1. Caviar Iphone
लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Caviar आईफोन. असल में यह एक आईफोन ही है पर इसे कस्टमाइज करके बहुत ही खास बना दिया गया है. इस फोन में असली सोना. डायमंड और कई महंगे मैटेरियल का इस्तेमाल होता है. Caviar नाम की कंपनी इसे कस्टमाइज करती है और इसके अलग-अलग मॉडल्स बनाती है, जिनकी कीमत करोड़ों तक जा सकती है. इस फोन में आपको वही आईफोन के फीचर्स मिलते हैं लेकिन इसके लुक्स इसे दुनिया के सबसे लग्जरी और अजीब फोन्स में शामिल कर देते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…