विश्लेषण

कोलकाता रेप एंड मर्डर पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तो विपक्षी खेमे ने मणिपुर से लेकर महिला पहलवानों की दिलाई याद!

प्रीति पांडेय


कोलकाता के आरजी कर कॉलेज की घटना के बाद से पूरे देश में बेटी को इंसाफ की मांग हो रही है, प्रदर्शन हो रहे हैं, सियासत भी खूब हो रही है. इस बीच महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रतिक्रिया भी पहली बार इस मसले पर सामने आई है, जिन्होंने कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है. वह इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हैं.

देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता. इस घटना पर कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रोटेस्ट कर रहे थे, जबकि अपराधी कहीं और घूम रहे थे. अब बहुत हुआ. समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.

भूलने की बीमारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि निंदनीय मानसिकता महिलाओं को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है. उन्होंने कहा कि निर्भया केस के बाद से 12 वर्षों में समाज द्वारा अनगिनत बलात्कारों को भुला दिया गया है. भूलने की यह बीमारी घृणित है.

राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक भूलने की बीमारी का सहारा लेते हैं; अब समय आ गया है कि भारत इतिहास का सामना करे. राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें इस विकृति से व्यापक तरीके से निपटना चाहिए, ताकि इसे शुरू में ही रोका जा सके.’

क्या है कोलकाता रेप एंड मर्डर केस

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से बीते 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. अर्धनग्न हालत में मिले शव से खून बह रहा था. शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, जिसे देखने के बाद ये कहना कतई मुश्किल नहीं था कि महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया था.

इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला और वे हड़ताल पर चले गए थे. शुरुआती पड़ताल के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले के तूल पकड़ने पर हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था और सीबीआई से अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की.

संजय रॉय पर कैसे हुआ शक

पड़ताल के दौरान पता चला कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के आरोपी संजय रॉय आठ और नौ की रात अलग-अलग बहानों से कुल चार बार अस्पताल के अंदर गया. इनमें से तीन बार तो वो अस्पताल के अंदर घूमकर बाहर निकल आया था, लेकिन आरोप है कि चौथी और आखिरी बार जब वो अस्पताल से बाहर निकला, तब उसने ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी थी.

ये भी तफ्तीश के दौरान खुलासा हुआ कि संजय रॉय वारदात वाली रात अस्पताल के पास के एक रेड लाइट एरिया भी गया और वहां से लौटते समय भी उसने रास्ते में एक लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की थी.

राष्ट्रपति के बयान पर टीएमसी

इस पूरी घटना को लेकर देश में लोगों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बीच राष्ट्रपति मुर्मू को प्रतिक्रिया से पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका बीजेपी जमकर इस्तेमाल टीएमसी की सरकार के विरुद्ध करेगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर अपने बचाव में टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ‘अभी क्यों बोल रही हैं, बंगाल में हुआ इसलिए?’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा है.

आपका सम्मान करते हैं, ऐसा मत कीजिए

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘आरजी कर अस्पताल को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान आया. उन्होंने घटना को लेकर चिंता व्यक्त किया. इस मामले पर हमारा कहना है कि हम सब और हमारी पार्टी न्याय के पक्ष में है और आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए, लेकिन राष्ट्रपति अभी क्यों बोल रही हैं. उन्नाव, हाथरस, महाराष्ट्र, बदलापुर, उत्तराखंड में ये सब हुआ तब वो कहां थीं. गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाया, तब आप कहां थीं. बंगाल में जब ये हुआ तो यह सोशल क्राइम है, लेकिन भाजपा नीत राज्यों में होता है, तब आप कहां होती हैं. हम आपका सम्मान करते हैं. ऐसा मत कीजिए.’

मणिपुर की हैवानियत

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का कोलकाता में डॉक्टर के जघन्य रेप और निर्मम हत्या पर बयान मार्मिक है. आधी आबादी के लिए महामहिम की चिंता का जा​​हिर है. मुझे पूरा विश्वास है राष्ट्रपति जी मणिपुर की हैवानियत देख कर भी आहत हुई होंगी. बदलापुर में नाबालिग बेटियों के यौन शोषण से भी आहत हुई होंगी. देश की पहलवान बेटियों को सड़कों और बूटों तले रौंदते देख आहत हुई होंगी. उत्तराखंड की बेटी के साथ दरिंदगी से भी आहत हुई होंगी.’

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘सिर्फ कोलकाता ही नहीं आपको महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, यूपी और एमपी समेत देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के लिए सरकारों को नसीहत देने की जरूरत है. आपको मणिपुर और महिला पहलवानों के यौन शोषण की घटनाओं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आगे आने की जरूरत है. विपक्ष की ही नहीं सत्तारूढ़ बीजेपी और उसकी डबल इंजन की सरकारों की भी जिम्मेदारी तय करने का साहस दिखाइए’.

सरोकार नजर नहीं आता

कुल मिलाकर बलात्कार, महिला के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराधिक मामलों में भी खुद को आधी आबादी की हितैषी करार देने वाली राजनीतिक पार्टियां इन जैसे संजीदा विषय पर भी सियासत करती नजर आ रही हैं. किसी को सिर्फ राज्य विशेष में हुई घटना ही दिखाई देती है तो किसी को कुछ खास राज्य की सरकारें ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले लोगों के बचाव में खड़ी नज़र आती हैं. निर्भया कांड को 12 साल बीत गए, कानून से लेकर सरकारों तक बहुत कुछ बदला लेकिन सियासतदानों को ये घटनाएं सिर्फ राजनीतिक चूल्हे की आंच के लिहाज से ही मुफीद साबित होती है, इंसाफ और बदलाव जैसे मुद्दों से दूर-दूर तक किसी को सरोकार नहीं नजर आता.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी का कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद, 23 प्रत्याशियों के समर्थन में मागेंगे वोट

Haryana Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को…

13 mins ago

जूस में इंसान का पेशाब मिलाकर पिला रहा था दुकानदार, यूरिन भरे कंटेनर के साथ 2 गिरफ्तार

UP News: पुलिस ने बताया कि मामला कथित तौर पर ग्राहकों को जूस में पेशाब…

29 mins ago

नादिर हत्याकांड से दाग़दार हुई दिल्ली पुलिस की छवि! शाहदरा के एक कारोबारी की भूमिका पर सवाल

Nadir Shah Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड में…

1 hour ago

4,669 संविदा शिक्षकों पर मेहरबान हुई असम सरकार, नौकरी को किया जाएगा स्थायी

Assam Contract Teachers: असम मंत्रिमंडल ने शुक्रवार देर रात एक बैठक में संविदा शिक्षकों की…

2 hours ago

Typhoon Yagi: वियतनाम में तूफान ‘यागी’ का कहर, 254 लोगों की मौत; 82 लापता

Typhoon Yagi in Vietnam: वियतनाम में तूफान यागी ने कहर बरपाया है. वियतनाम के उत्तरी…

3 hours ago

Metro Card का नो झंझट, दिल्ली मेट्रो ने जारी किया नया QR टिकट, स्मार्ट कार्ड की तरह मिलेगा डिस्काउंट

Delhi Metro Multiple Journey QR Ticket: दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड के जैसा ही मल्टीपल…

3 hours ago