Bharat Express

विश्लेषण

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा और सरकार की मंशा पर गंभीर शक पैदा हो रहा है. कनाडा में भारतीय छात्रों को प्रमुख दस्तावेजों को फिर से जमा करने के लिए आमजन, शरणार्थी और नागरिकता (आईआरसीसी) से दो चार होना पड़ रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की पहली बार मुलाकात हुई. वैसे विरोधी नेताओं के बीच मुलाकात कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उद्धव ठाकरे जिस तरह से अचानक देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे, वो वाकई में हैरान करने वाली है.

जॉर्ज सोरोस अमेरिकी कारोबारी और निवेशक हैं. अमेरिकी दक्षिणपंथियों के अलावा दूसरे देशों के दक्षिणपंथियों के भी निशाने पर सोरोस हमेशा रहते हैं.

इतिहासकार और प्रधानमंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी के सदस्य रिजवान कादरी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की चिट्ठियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक खत लिखा है, जिसमें उन चिट्ठियों को वापस लौटाए जाने की मांग की है.

सवाल बिल्कुल जायज है. क्या ऐसा नहीं है कि देश के साथ अनेक मोर्चों पर गद्दारी करने वालों में विभिन्न प्रांतों के अनेक हिन्दू ही शामिल रहे हैं तो फिर ऐसी अपेक्षा मुसलमानों से ही क्यों?

सारा खेल व्यावसायिक भागीदारी और सहयोग का है और जिस तरह की अस्थिरता फिलहाल ढाका में विद्यमान है, अमेरिका की प्राथमिकता बांग्लादेश में चुनी हई सरकार को स्थापित कराने की होगी. भारत इस प्रक्रिया में अमेरिका का सहयोग करेगा.

25 नवंबर से संसद की शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. बीते 14 दिनों की कार्यवाही में अभी तक कुछ खास नहीं हो पाया. अब संसद की कार्यवाही में मात्र 8 दिन शेष बचा है.

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर 2 सितंबर, 2023 को कमेटी गठित की गई थी. कमेटी के सदस्यों ने7 देशों की चुनाव व्यवस्था का अध्ययन किया और तमाम चर्चा और विश्लेषण के बाद 191 दिन में 18 हजार 626 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की हुई.

संसद का शीतकालीन सत्र पहले दिन से हंगामेदार बना हुआ है. विपक्ष ने सरकार को अडानी मुद्दे पर घेर रखा है. विपक्ष की माँग है कि सरकार अडानी मुद्दे पर बयान दे कर अपना रुख़ साफ़ करे.

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मौत को गले लगा लिया.