बिजनेस

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में एक साल से कम समय में हुए 6.85 लाख इंस्टॉलेशन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च होने के एक साल के अंदर ही सोलर इंस्टॉलेशन का आंकड़ा पिछले एक दशक के हुए कुल इंस्टॉलेशन के करीब पहुंच गया है. इस वर्ष फरवरी में शुरूआत के बाद से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 685,763 इंस्टॉलेशन किए गए हैं, जो पहले ही एक दशक में स्थापित किए गए इंस्टॉलेशन का 86 प्रतिशत है.

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सबसे ज्यादा मांग 3-5 किलोवॉट सेगमेंट की है, जो कुल इंस्टॉलेशन का 77 प्रतिशत है. वहीं, 14 प्रतिशत मांग 5 किलोवाट से ज्यादा के सेगमेंट की है. गुजरात में सबसे अधिक इंस्टॉलेशन हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल का स्थान है.

गुजरात में सबसे अधिक लगाए गए सोलर

इस पहल के तहत गुजरात में सबसे अधिक 2,86,545 सोलर इंस्टॉलेशन लगाए गए. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में क्रमश: 1,26,344 और 53,423 सोलर इंस्टॉलेशन हुए हैं. सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.45 करोड़ पंजीकरण हुए हैं. इस स्कीम का उद्देश्य मार्च 2027 तक एक करोड़ से ज्यादा घरों को सोलर पावर की आपूर्ति देना है.

इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वित्त वर्ष 2027 तक 75,021 करोड़ रुपये के आवंटित बजट के साथ आवासीय क्षेत्र में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर पावर सिस्टम लगाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. फिलहाल, जिन राज्यों में इंस्टॉलेशन की संख्या बढ़ रही है उनमें त्रिपुरा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं.

सूर्य घर को लोकप्रिय बनाने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. साथ ही,इस योजना से लोगों की आय में वृद्धि, बिजली बिल में कमी और रोजगार सृजन हो रहा है.

एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ, इस कार्यक्रम से सरकार को बिजली की लागत में सालाना 75,000 करोड़ रुपये की बचत होने की भी उम्मीद है.

40 प्रतिशत तक सब्सिडी की व्यवस्था

सरकार इस योजना के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे रिन्यूएनबल एनर्जी अधिक सस्ती और सुलभ हो जाती है. सरकार आरईसी, डिस्कॉम और विक्रेताओं सहित सभी पक्षकारों के साथ साझेदारी कर रही है, जिसका उद्देश्य योजना के सफल कार्यान्वयन के रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का समाधान करना है.


इसे भी पढ़ें- जनवरी-नवंबर में 223 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 15,547 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

FPI ने भारतीय इक्विटी में दिसंबर में अब तक ₹ 22,765 करोड़ का किया निवेश

नेट FPI फ्लो का यह नवीनतम आंकड़ा नवंबर 2024 में ₹ 21,612 करोड़ के नेट…

6 mins ago

प्रेम में खौफनाक अंत: प्रस्ताव ठुकराने पर महिला की हत्या, आरोपी ने शव के 3 टुकड़े किए

कोलकाता के टॉलीगंज में एक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े अलग-अलग जगह…

22 mins ago

नव निर्मित हथियार प्रणाली शाखा के लिए डुंडीगल वायु सेना अकादमी से अधिकारियों का पहला बैच हुआ पास आउट

वायु सेना अकादमी (AFA) से पास आउट हुए 204 कैडेटों में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी…

40 mins ago

DRDO ने ओडिशा तट से SFDR मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

भारत इस अत्याधुनिक SFDR तकनीक को विकसित करने वाला पहला देश है, जो 300 किलोमीटर…

1 hour ago

विक्रांत मैसी ने बताया PM Modi का ‘The Sabarmati Report’ पर रिएक्शन: ‘उनकी आंखों में आंसू थे’

विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात…

1 hour ago

भारत ने चीन से खिलौनों के आयात में 4 सालों में 80% की कटौती की, निर्यात 15 करोड़ डॉलर पार

भारत के खिलौना उद्योग का अनुमानित मूल्य 3 अरब डॉलर है, जो कि 108 अरब…

2 hours ago