बिजनेस

बैंकिंग सिस्टम की सेहत में बड़ा सुधार, बीते 6 वर्षों में NPA 8.5 प्रतिशत घटा

सरकार द्वारा किए गए नीतिगत बदलावों के कारण भारत के बैंकिंग सिस्टम में बड़ा सुधार देखने को मिला है और बीते 6 वर्षों से अधिक समय में शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों के ग्रॉस एनपीए में 8.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है. वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश के शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) जून 2024 तक कम होकर 2.67 प्रतिशत रह गया है, जो कि मार्च 2018 तक 11.18 प्रतिशत था.

मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई एक पोस्ट में लिखा गया कि एसेट्स क्वालिटी में काफी सुधार आया है और इस कारण प्रोविजनल कवरेज रेश्यो (पीसीआर) जून 2024 तक सुधरकर 92.52 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2015 में 49.51 प्रतिशत था.

क्या होता है NPA?

एनपीए वह लोन है जिसने बैंकों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए मूल राशि पर आय या ब्याज पैदा नहीं की है. अगर लोन लेने वाले व्यक्ति ने कम से कम 90 दिनों तक ब्याज या मूल राशि का भुगतान नहीं किया है, तो बैंक द्वारा मूल राशि को एनपीए घोषित कर दिया जाता है. प्रोविजनल कवरेज रेश्यो (PCR) वह रेश्यो या राशि होती है, जो कि बैंक द्वारा खराब लोन से हुए नुकसान को रिकवर करने के लिए रखी जाती है.

एनपीए कम होने के साथ शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों के मुनाफे में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2023-24 में सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों ने मिलकर 23.50 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 22.63 लाख करोड़ रुपये था.

ग्रॉस NPA में भी आई है कमी

इसके अलावा सरकारी बैंकों के ग्रॉस एनपीए में भी कमी देखने को मिली है और यह सितंबर 2024 में यह घटकर 3.12 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च 2015 में 4.97 प्रतिशत और मार्च 2018 में अपने पीक पर 14.58 प्रतिशत था. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में किए गए स्ट्रेस टेस्ट के परिणाम से पता चला है कि शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों में पर्याप्त पूंजी हैं और सभी पक्षकार किसी भी अतिरिक्त पूंजी निवेश के अभाव में भी बड़े आर्थिक झटकों को सहन करने में सक्षम हैं.


इसे भी पढ़ें- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में एक साल से कम समय में हुए 6.85 लाख इंस्टॉलेशन


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

FPI ने भारतीय इक्विटी में दिसंबर में अब तक ₹ 22,765 करोड़ का किया निवेश

नेट FPI फ्लो का यह नवीनतम आंकड़ा नवंबर 2024 में ₹ 21,612 करोड़ के नेट…

40 mins ago

प्रेम में खौफनाक अंत: प्रस्ताव ठुकराने पर महिला की हत्या, आरोपी ने शव के 3 टुकड़े किए

कोलकाता के टॉलीगंज में एक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े अलग-अलग जगह…

56 mins ago

नव निर्मित हथियार प्रणाली शाखा के लिए डुंडीगल वायु सेना अकादमी से अधिकारियों का पहला बैच हुआ पास आउट

वायु सेना अकादमी (AFA) से पास आउट हुए 204 कैडेटों में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी…

1 hour ago

DRDO ने ओडिशा तट से SFDR मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

भारत इस अत्याधुनिक SFDR तकनीक को विकसित करने वाला पहला देश है, जो 300 किलोमीटर…

2 hours ago

विक्रांत मैसी ने बताया PM Modi का ‘The Sabarmati Report’ पर रिएक्शन: ‘उनकी आंखों में आंसू थे’

विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात…

2 hours ago

भारत ने चीन से खिलौनों के आयात में 4 सालों में 80% की कटौती की, निर्यात 15 करोड़ डॉलर पार

भारत के खिलौना उद्योग का अनुमानित मूल्य 3 अरब डॉलर है, जो कि 108 अरब…

2 hours ago