दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में शुक्रवार को एक कूड़े के ढेर से महिला का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला मामला सुलझाया. पुलिस ने इस वारदात के आरोपी, महिला के ब्रदर-इन-लॉ अतीउर रहमान लस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है.
मृतका, जो घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी, अपने ब्रदर-इन-लॉ लस्कर के साथ रोज काम पर जाया करती थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता के मुताबिक, लस्कर महिला के साथ प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो आरोपी का गुस्सा बेकाबू हो गया.
पिछले एक हफ्ते से महिला ने लस्कर से दूरी बना ली थी और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. बृहस्पतिवार शाम को, लस्कर ने महिला को एक निर्माणाधीन इमारत में ले जाकर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उसने उसके शव को तीन हिस्सों में काटा.
महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला, जबकि धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क इलाके के एक तालाब के पास बरामद हुआ.
हत्या के बाद इलाके में मचे हड़कंप के बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. इसके आधार पर आरोपी का पता लगाकर उसे दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- शिवखोड़ी तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई, NIA ने 1 आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने महिला की हत्या गुस्से और आक्रोश में की. वह उसके द्वारा प्रस्ताव ठुकराने और दूरी बनाए रखने से नाराज था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस अपराध में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं. महिला की उम्र 35-40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मामले की आगे की जांच जारी है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने जन्मदिन के अवसर पर भारत…
मौनी अमावस्या पर्व, पीएम की विजिट और कैबिनेट बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
महाकुंभ के दौरान 6 दिन में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में…
गंगा पंडाल में आयोजित "संस्कृति का संगम" कार्यक्रम में शंकर महादेवन ने "चलो कुंभ चले"…
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इस समय बुध ग्रह गुरु की…
दिल्ली हाईकोर्ट ने बैगेज नियम 2016 की समीक्षा का आदेश दिया, जिससे सोने के आभूषणों…