बिजनेस

Adani Stocks: अडानी शेयर ने पकड़ी रफ़्तार, देखने को मिली भारी उछाल, धड़ाधड़ बिक रहे है शेयर

New Delhi : अरबपति गौतम अडानी की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. समूह के 6 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जिनमें अडानी ग्रीन, अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल, अडानी विलमर और एनडीटीवी का शेयर शामिल रहे. ऐसे में बाजार में समूह के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े. वहीं, सोमवार को पूरे बाजार में तेजी देखी गई और सेंसेक्स और निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुए.

अडानी समूह की मार्केट वैल्यू सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गई. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते 27 फरवरी 2023 को समूह की मार्केट वैल्यू 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद सोमवार 22 मई का दिन अडानी शेयर्स के लिए सबसे अच्छा रहा है. इस दौरान अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी आई है. बीएसई पर 1,855 शेयरों में तेजी और 1,139 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह 10:10 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.33% की बढ़त के साथ 62,165 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.43% बढ़कर 18,392 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स पर, इंफोसिस, विप्रो लिमिटेड और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन टॉप लूजर्स में शामिल थे.

उछाल के साथ बंद हुए ये स्टॉक

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज दो फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 1797.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी आज दिनभर तेजी देखी गई यह शेयर 652.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अडानी पॉवर के शेयर 194.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अडानी विल्मर के शेयर भी हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं.

इन स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट

दरअसल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला है. यह स्टॉक सुबह 5 फीसदी उछाल के साथ 897.80 रुपये के स्तर पहुचां जिसके बाद अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. अडानी टोटल गैस के शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ दिनभर अपर सर्किट पर लगे रहे. शेयर आज 907.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. वही दुसरी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी सर्किट देखने को मिला है. जिसके बाद शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1003.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं.

Amzad khan

Recent Posts

अफगानिस्तान – एक बिल्ली की स्वतंत्रता और एक लड़की का पिंजरा

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

8 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago