बिजनेस

UPI बना देश का सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड, अक्टूबर में 10 अरब मर्चेंट ट्रांजैक्शन का आंकड़ा किया पार

अक्टूबर 2023 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने 10 अरब मर्चेंट ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड बनाया. यह पिछले साल की तुलना में 53% की बढ़ोतरी है. त्योहारों के सीजन में यूपीआई देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल पेमेंट्स मोड बन गया.

अक्टूबर में यूपीआई ने कुल 16.5 अरब लेन-देन दर्ज किए. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 31 अक्टूबर, यानी दीवाली के दिन, यूपीआई पर 64.4 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. यह एक दिन में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड है.

मोबाइल वॉलेट्स और कार्ड्स का प्रदर्शन

यूपीआई के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन में भी वृद्धि हुई. अक्टूबर में क्रेडिट कार्ड से 43.3 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज हुए. यह पिछले साल के 320 मिलियन के मुकाबले करीब 35% अधिक है. दूसरी ओर, डेबिट कार्ड से लेन-देन में गिरावट देखी गई. अक्टूबर 2023 में डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन 14.4 करोड़ रहे, जो पिछले साल के 19.0 करोड़ से 24% कम हैं.

मोबाइल वॉलेट्स का उपयोग भी घटा है. अक्टूबर में इनसे 442 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए, जो पिछले साल के 53.3 करोड़ से 17% कम हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यूपीआई की लोकप्रियता के चलते डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट्स की मांग कम हो रही है.

यूपीआई बना सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड

फिनटेक कंपनी इंडियागोल्ड के सह-संस्थापक दीपक एबॉट ने कहा कि यूपीआई अब भारत का सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड बन गया है. उन्होंने कहा,

“डेबिट कार्ड अब केवल एटीएम से कैश निकालने तक सीमित हो गए हैं और मोबाइल वॉलेट्स का इस्तेमाल भी गिफ्ट कार्ड जैसे चुनिंदा मामलों में ही होता है.”

उन्होंने यह भी बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बंद होने से मोबाइल वॉलेट्स की लोकप्रियता पर असर पड़ा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मार्च 2024 में अपना संचालन रोक दिया था.

क्रेडिट कार्ड का बढ़ता इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का उपयोग मुख्य रूप से उधार आधारित खरीदारी (Credit based purchases) के लिए हो रहा है. अक्टूबर 2023 तक भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या 10.6 करोड़ तक पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि अक्टूबर 2023 में 2.8 लाख करोड़ रुपये थी. यह पिछले साल अक्टूबर में 2 लाख करोड़ रुपये थी.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

क्या दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल है IndiGo? इस रैकिंग में 103वां स्थान मिला; कंपनी ने किया खंडन

Airhelp Score Report 2024 में घरेलू विमानन कंपनी IndiGo को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में…

2 hours ago

प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग की

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी…

2 hours ago

असम में होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध

असम में सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री…

2 hours ago

स्टार्टअप और ईकॉमर्स कंपनियां टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को दे रही लाखों का पैकेज, Meesho ने दिए 50 लाख तक के ऑफर

कॉलेजों ने कहा कि न केवल ऐसी कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि…

2 hours ago

5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री…

3 hours ago

ICC Ranking: करियर की सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने क्राइस्टचर्च में 171 रन की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट…

4 hours ago