Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी लगातार अपने उम्मीदवारों के नामों में फेरबदल कर रही है. इसी कड़ी में अब कन्नौज सीट से सपा ने तेज प्रताप यादव को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि इस सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. हालांकि जब अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब नामांकन होगा तो खुद पता चल जाएगा कि कौन लड़ेगा.
बता दें कि कन्नौज सीट पर तेज प्रताप यादव को सपा ने उतारा था. तेज प्रताप यादव 25 अप्रैल को नामांकन भी दाखिल करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही सपा ने उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया. अब कन्नौज सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव से कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने का जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि ‘देखिए, जब नामांकन होगा तो आपको खुद पता लग जाएगा और हो सकता है कि नामांकन से पहले ही आपको जानकारी मिल जाए.”
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच सपा ने पिछले सोमवार को मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को इसी सीट से उम्मीदवार बनाया था. तेज प्रताप यादव वर्ष 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. अखिलेश यादव साल 2000 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गये थे. उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इसी सीट से सांसद रहे. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने के चलते 2012 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल निर्विरोध चुनी गयी थीं.
वर्ष 2014 के आम चुनाव में भी डिंपल ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि साल 2019 के चुनाव में वह भाजपा के सुब्रत पाठक से पराजित हो गयी थीं.कन्नौज में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 13 मई को मतदान होगा. इस सीट के लिये नामांकन बृहस्पतिवार 25 अप्रैल को शुरू होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…