Bharat Express

दिल्ली में चुनावी घमासान: केजरीवाल ने वोट काटने और पैसे बांटने का BJP पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए.

Arvind Kejriwal

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव के नाम पर एक खेल चल रहा है और बीजेपी हर हाल में इस चुनाव को जीतने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वोट काटने की साजिश के तहत चुनाव आयोग को आवेदन दिए हैं.

बीजेपी की साजिश और बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है. पार्टी के पास न तो कोई चेहरा है, न ही अच्छे उम्मीदवार. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है और वही हथकंडे दिल्ली में अपनाए जा रहे हैं जो पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनाए थे.

केजरीवाल ने बताया कि बीजेपी ने दिल्ली में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ साजिशें की हैं. “नई दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है,” उन्होंने कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 5,000 वोटर्स के नाम हटवाने और 7,500 वोटर्स के नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिए हैं. इसके जरिए बीजेपी 12 प्रतिशत वोट को इधर-उधर करने की योजना बना रही है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं.

नई दिल्ली में 10,000 वोटर कहां से आए?

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि नई दिल्ली विधानसभा में अचानक 10,000 वोटर्स कहां से आ गए? उनका आरोप है कि यह एक साजिश है, जिसमें हरियाणा और अन्य राज्यों से लोगों को लाकर वोट डलवाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली में कुल 1,00,600 वोटर हैं और अगर 12 प्रतिशत वोटों में गड़बड़ी की कोशिश की जा रही है, तो यह चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों को इस गड़बड़ी की जांच करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई गलत काम न हो.

चुनाव अधिकारियों से अपील

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव अधिकारियों से अपील की कि वे किसी भी गलत आवेदन पर साइन न करें और दबाव में आकर कोई गलत काम न करें. “सरकार बदलने के बाद आपकी फाइल वहीं रहेगी, लेकिन फिर आप फांसी पर चढ़ सकते हैं,” उन्होंने चेतावनी दी.

पैसे बांटे जा रहे हैं

अरविंद केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर पैसे बांट रही है. “नकद पैसे बांटे जा रहे हैं,” उन्होंने कहा. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए तीन प्रमुख हथकंडे अपना रही है:

  • वोट काटे जा रहे हैं.
  • फर्जी वोटर्स जोड़े जा रहे हैं.
  • पैसे के दम पर वोट खरीदे जा रहे हैं.

केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि वह दिल्ली के लोगों को यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे कि कोई भी वोट कटने न पाए.


इसे भी पढ़ें- मनमोहन सिंह की समाधि पर कांग्रेस का यू-टर्न: 2013 में VVIP कल्चर रोका, अब खुद मांग रही विशेष सम्मान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.