चुनाव

कश्मीर में गुपकार अलायंस अब बीते जमाने की बात, अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगी पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti will contest election from Anantnag: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इस बीच सभी दल उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटे हैं. इंडिया अलायंस में शामिल जम्मू-कश्मीर की पीडीपी ने कश्मीर की 3 सीटों पर रविवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. ऐसे में 2019 में बना गुपकार अलायंस अब पूरी तरह खत्म हो गया है.

गुपकार अलायंस में शामिल के दोनों प्रमुख दल पीडीपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस ने कश्मीर की 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पीडीपी ने रविवार को अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर से मोहम्मद वहीद पारा और बारामूला सीट से बयाज अहमद भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा है.

महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि नेशनल काॅन्फ्रेंस ने उनसे सलाह किए बिना अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इससे पीडीपी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. ऐसे में अब हम नेशनल काॅन्फ्रेंस को अपनी ताकत दिखाएंगे. महबूबा ने राजौरी-अनंतनाग के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह पीडीपी को मजबूत करें और जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को संसद में उठाने का अवसर दें.

अनंतनाग से चुनाव मैदान में उतरीं पूर्व सीएम

बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट से कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बना चुके गुलाब नबी आजाद भी मैदान में हैं. वहीं इस सीट से नेशनल काॅन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ को प्रत्याशी बनाया है. उम्मीदवारों के ऐलान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुफ़्ती ने कहा कि एनसी ने हमारे लिए उम्मीदवार खड़ा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि जब इंडिया की बैठक हुई तो मुंबई में मैंने कहा था फारूख अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वह सीट शेयरिंग को लेकर निर्णय लेंगे.

वोट के जरिए आवाज उठाएंगे- उमर अब्दुल्ला

वहीं राज्य के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोग इस चुनाव में सोच-समझकर वोट करेंगे. उन्होंने आर्टिकल 370 के संदर्भ में कहा कि फैसला मतदाता को करना है. जिस तरह हमें धोखा दिया गया और अपमानित किया गया वह स्वीकार्य नहीं है. किसी और तरीके से नहीं तो कम से कम हमें वोट के जरिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

SC ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि मामले में दी राहत, निचली अदालत की सुनवाई पर रोक जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…

18 mins ago

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम अडानी पर रखी बेबाक राय, अश्विन के संन्यास को बताया बड़ा बदलाव

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…

29 mins ago

चीनी मिलों ने 70 दिनों में गन्ना किसानों को 8,126 करोड़ का किया भुगतान

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…

35 mins ago

भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…

40 mins ago

भारत में Refurbished Smartphone की बिक्री में तेजी, 2024 में नई सेल भी पीछे छूटीं

भारत में रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है और यह…

45 mins ago

आईजीआई एयरपोर्ट टीम की सतर्क कोशिशों से बड़ी सफलता, यूपी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया

IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…

53 mins ago