चुनाव

झारखंड की चुनावी राजनीति और जेल, कोई बना ‘स्टार’ तो किसी को मिली ‘हार’

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की चुनावी राजनीति और जेल के बीच खास रिश्ता रहा है. ‘काली कोठरी’ ने जहां कई नेताओं के राजनीतिक करियर को चमक दी, कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जेल यात्रा के बाद सियासत में अवसान भी देखा है. इस विधानसभा चुनाव में भी कई क्षेत्रों के चुनावी खेल में ‘जेल’ का फैक्टर अहम साबित होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस चुनाव में अपना नारा दिया है- “जेल का जवाब जीत से.”

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन के जेल से जमानत पर बाहर निकले करीब चार महीने गुजर चुके हैं, लेकिन वह और उनकी पार्टी इस चुनाव में “जेल चैप्टर” को जिंदा रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही. हेमंत सोरेन हर चुनावी सभा में कह रहे हैं कि उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड के हक का 1 लाख 36 हजार करोड़ मांगा, तो उन्हें जेल में डाल दिया गया.

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीएम हेमंत सोरेन, उनकी सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम और सरकार के कई अफसरों की जेल यात्रा को भ्रष्टाचार के मुद्दे के तौर पर उछाल रही है.


राज्य में भाजपा की ओर से चुनावी कमान संभाल रहे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं, “कई लोग झारखंड आंदोलन और भारत के स्वाधीनता संग्राम में जेल गए थे. हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि वो जेल क्यों गए थे? भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद उनके मंत्री आलमगीर आलम भी कहें कि उन्होंने जेल जाकर बड़ी कुर्बानी दी है तो इससे बड़ा झूठ क्या होगा?”


जेल फैक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा

झारखंड की दो सीटें कोडरमा और पाकुड़ ऐसी हैं, जहां इस बार जेल फैक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. कोडरमा सीट पर इंडिया ब्लॉक के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष यादव बिहार के बहुचर्चित बालू घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं. उन्होंने अदालत की इजाजत से पुलिस हिरासत में कोडरमा आकर पर्चा भरा था. उनके समर्थकों ने सुभाष यादव की तस्वीरों वाले झंडे और बैनर-पोस्टर के साथ प्रचार शुरू कर दिया है.

जेल में बंद अपने पति के नाम पर लड़ेंगी चुनाव

इसी तरह पाकुड़ सीट पर कांग्रेस ने जेल में बंद हेमंत सोरेन सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को उम्मीदवार बनाया है. निशात आलम इसके पहले कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं. वह जेल में बंद अपने पति के नाम पर ही मैदान में हैं. जेल में बंद कुख्यात नक्सली कमांडर बैजनाथ सिंह ने राज्य की मनिका सीट से जोर-आजमाईश की पूरी तैयारी की थी. उसने नामांकन पत्र भी दाखिल किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उसका पर्चा खारिज हो गया.

एके. राय ने जेल से ही जीता था चुनाव

इसी तरह 150 से भी अधिक आपराधिक मामलों में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने भी झारखंड के चुनाव में पर्चा भरने के लिए झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट तक याचिका दायर की, लेकिन अदालत ने उसे इजाजत नहीं दी. झारखंड के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो जनांदोलनों में जेल जाने वाले नेताओं को जनता ने कई बार चुनावी जीत दिलाई है. वर्ष 1977 में मार्क्सवादी समन्वय समिति के नेता कॉमरेड एके. राय इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन की वजह से करीब दो वर्षों से जेल में थे. इस बीच देश में आम चुनाव का ऐलान हुआ. एके. राय ने जेल से ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ा. धनबाद की जनता ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचा दिया. इसी तरह शिबू सोरेन, विनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो सरीखे दर्जनों ऐसे नेता रहे, जिन्होंने जनांदोलनों के दौरान जेल यात्रा की और चुनावी राजनीति में रहते हुए इन्हें जनता का खूब समर्थन हासिल हुआ.

जनांदोलन में जेल गए नेताओं की जीत पक्की!

1989 में हजारीबाग में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बजरंग दल के नेता यदुनाथ पांडेय को सरकार ने गुंडा एक्ट में जेल में डाल दिया था. इसके बाद इसी साल देश में चुनाव हुए. यदुनाथ पांडेय जेल से निकलकर बाहर आए थे. भाजपा ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया और वे भारी मतों से जीतकर संसद जा पहुंचे थे. 1990 में बिहार विधानसभा के लिए चुनाव में पांकी विधानसभा क्षेत्र से मधु सिंह ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और विजयी भी रहे.

नक्सली कमांडर कामेश्वर बैठा जेल से जीता चुनाव

इसके पूर्व पांकी क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे कांग्रेस नेता संकटेश्वर सिंह को चुनाव के दौरान ही एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल जाना पड़ा था. जेल में ही रहते हुए उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की. 2009 में देश में हुए आम चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सासाराम जेल में बंद नक्सली कमांडर कामेश्वर बैठा को अपना प्रत्याशी बनाया तो लोग चौंक गए थे. बैठा ने जेल में ही रहते हुए यह चुनाव जीता तो इसकी चर्चा पूरे देश में हुई. कामेश्वर बैठा पर उस वक्त करीब 60 मामले दर्ज थे.

जेल यात्राओं के बाद राजनीति पर लगा ग्रहण

2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी से मसीह चरण पूर्ति और तोरपा से पौलुस सुरीन को प्रत्याशी बनाया. दोनों ही नक्सली हिंसा के आरोपों में जेल में बंद थे. मसीह को पराजय हाथ लगी, जबकि पौलुस सुरीन ने जेल में रहते हुए ही जीत दर्ज की. 2009 में तमाड़ सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो के प्रमुख और तत्कालीन सीएम शिबू सोरेन को गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर नामक ऐसे प्रत्याशी के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो विभिन्न मामलों में कई बार जेल जाने और जेल से निकलने के बाद सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हुए थे. ऐसा नहीं है कि काली कोठरी ने तमाम नेताओं के करियर को चमक दी है. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिनके राजनीतिक करियर पर जेल यात्राओं के बाद ग्रहण लग गया है. ऐसे नेताओं में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का और हरिनारायण राय के नाम शुमार हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Mahakumbh 2025: QR कोड स्कैन करते ही खुलेंगे महाकुंभ सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर डिजिटल तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसमें…

17 mins ago

Mahakumbh Mela 2025: महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में भव्य सिंहासन पर सवार हो निकले महामंडलेश्वर

Mahakumbh 2025: महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में नारी शक्ति का भी विशेष स्थान…

31 mins ago

लालू यादव की INDIA गठबंधन में शामिल होने के दावत पर नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब, अटकलें हुई तेज

लालू यादव के INDIA गठबंधन में फिर से शामिल होने के "दरवाजे खुले हैं" वाले…

36 mins ago

Delhi High Court का आदेश- किसी भी सूरत में यौन उत्पीड़न से पीड़ित बच्चों की पहचान उजागर न हो

दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स के चिकित्सा अधीक्षक और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया कि यौन…

38 mins ago

कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र अगले 5 वर्षों में 60-80 हजार नए रोजगार अवसर पैदा करेगा

टीमलीज सर्विसेज के साईओ सुब्बुराथिनम पी ने कहा कि भारत में एग्रीटेक सेक्टर में तकनीकी,…

1 hour ago

Delhi Elections 2025: जहां से चुनाव जीतते हैं Arvind Kejriwal, वहां की जनता गुस्से में क्यों है?

Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाले हैं. ऐसे…

1 hour ago