चुनाव

एक क्लिक में पढ़िए आज की 10 बड़ी चुनावी खबरें: पीएम मोदी ने कहा- ‘अमेरिकी अंकल रंग के आधार पर लोगों को गाली देते हैं’

Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 8 मई की 10 बड़ी खबरें –

महाराष्ट्र: EVM की ‘पूजा’ करने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज

बारामती लोकसभा क्षेत्र के खडकवासला खंड में एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कथित तौर पर ‘पूजा’ करने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चाकणकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखती हैं. चाकणकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ नगरपालिका गर्ल्स स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची थीं.

मुस्लिम आरक्षण मामले में लालू का आया ताजा बयान

धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के सामने आए ताजा बयान के बाद सियासत गरम हो गई है. बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग थी. इसके बाद ही लालू यादव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आरक्षण का आधार धर्म हो ही नहीं सकता. आरक्षण का आधार तो सामाजिक है.

“शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया है?” बोले पीएम मोदी

तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?”

मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग

मंगलवार यानी 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव था. मतदान के बाद ये बस बैतूल के छह पोलिंग बूथ से कर्मचारियों को लेकर जिला मुख्यालय लौट रही थी कि रास्ते में ही अचानक आग लग गई और बस धूं-धूं कर जलने लगी. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि इस घटना में किसी भी मतदान कर्मचारी और बस के चालक को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई.

‘पाकिस्तान तो संभाल नहीं पा रहे हैं और अमेठी…’- बोलीं स्मृति ईरानी

भाजपा सांसद व अमेठी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन को भी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि “ये पाकिस्तान को संभालने में सक्षम नहीं थे, लेकिन अमेठी के बारे में चिंता कर रहे हैं. अब तक मैं केवल कांग्रेस नेता के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को पराजित किया जाना चाहिए.”

लोकसभा चुनाव लड़ने उतरीं श्रीकला का पर्चा खारिज

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरीं श्रीकला धनंजय सिंह का पर्चा खारिज हो गया. उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी बसपा से नामांकन किया था. पर्चा खारिज होने पर उनके करीबियों ने विरोधियों पर निशाना साधा है. धनंजय सिंह के एक परिजन के मुताबिक, श्रीकला के नामांकन के समय मात्र एक प्रस्तावक संतोष तिवारी रहे, क्योंकि ऐसा निर्वाचन गाइडलाइन में भी है. यदि वह निर्दलीय होतीं तो उनके 10 प्रस्तावक होते. इससे तस्वीर साफ हो जाती है कि उनका पर्चा खारिज हुआ.

मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवाने पर ओवैसी भाईयों ने नहीं की जांच- माधवी लता

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “हैदराबाद संसद क्षेत्र में जितनी भी ज़्यादती होती आ रही है लेकिन 40 सालों से जीतने वाले असदुद्दीन ओवैसी या अकबरुद्दीन ओवैसी आज तक एक भी समस्या को हल नहीं कर पाए. हमें पता है कि यहां कितने घरों में गरीबी के कारण मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवा दी जाती है. वहां जाने के बाद उनकी क्या हालत होती है ये भी हम सब जानते हैं। आज तक दोनों (असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी) में से किसी ने इस बारे में कोई जांच नहीं की है, न ही सच जानने की कोशिश की है. कितने हिंदू परिवार भी ‘लव जिहाद’ को लेकर रोते आए हैं लेकिन उसका भी सच आज तक सामने नहीं आया है. क्या उनकी इस बारे में कोई जांच करवाने की जिम्मेदारी नहीं बनती? ”

प्रधानमंत्री की आदत बिगड़ गई है- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री श्रद्धापूर्वक जनता की बात सुना करते थे और डांट सुनते थे. आज आदत बिगड़ गई है. आदत इतनी बिगड़ गई है कि पीएम मोदी से लेकर छोटे से छोटा भाजपा नेता आपके काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. वो सिर्फ सोचता है कि धर्म का नाम लो, भगवान का नाम लो और वोट मिल जाएगा. ये आपको बदलना ही पड़ेगा.”

‘अमेरिकी अंकल रंग के आधार पर लोगों को गाली देते हैं.’ पीएम मोदी

सैम पित्रोदा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आज बहुत गुस्से में हूं, मेरे देश को गाली दी, इसलिए गुस्सा आ रहा.’ तेलंगाना के वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं. ये शहजादे के अंकल इनके फिलोसोफर गाइड है, वह क्रिकेट में आजकल थर्ड अम्पायर होता है न, कोई कन्फ्यूजन हुआ तो उनको पूछते है, वैसे ही शहजादे को जब कन्फूशन होता है तो ये थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं. शहजादे के अंकल ने एक बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं.’

अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “वे(सैम पित्रौदा) जीवन भर गांधी परिवार के सलाहकार रहे हैं. सलाह कोई पत्र देकर नहीं दी जाती है, जीवन भर साथ रह कर दी जाती है. वे (राहुल गांधी) स्वयं उन्हें(सैम पित्रौदा) अंकल कहते हैं ना. अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है. रिश्ता कहां तोड़ा गांधी परिवार ने?”

Rohit Rai

Recent Posts

राहु-केतु की चाल बदलने से इन 5 राशियों को मिलेगा राजा जैसा सुख, 2025 वरदान के समान!

Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में राहु-केतु अपनी चाल बदलेंगे.…

8 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सीपीएस नियुक्ति विवाद पर जारी किया नोटिस, राज्य सरकार और पूर्व CPS से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ दायर याचिकाओं…

16 minutes ago

क्या Robot किसी अन्य रोबोट का अपहरण कर सकता है? China में हुई इस घटना का वीडियो देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के चौंकाने वाले वीडियो ने अब तकनीकी समुदाय के…

20 minutes ago

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

1 hour ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

2 hours ago