Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 8 मई की 10 बड़ी खबरें –
महाराष्ट्र: EVM की ‘पूजा’ करने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज
बारामती लोकसभा क्षेत्र के खडकवासला खंड में एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कथित तौर पर ‘पूजा’ करने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चाकणकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखती हैं. चाकणकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ नगरपालिका गर्ल्स स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची थीं.
मुस्लिम आरक्षण मामले में लालू का आया ताजा बयान
धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के सामने आए ताजा बयान के बाद सियासत गरम हो गई है. बता दें कि कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग थी. इसके बाद ही लालू यादव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आरक्षण का आधार धर्म हो ही नहीं सकता. आरक्षण का आधार तो सामाजिक है.
“शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया है?” बोले पीएम मोदी
तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?”
मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग
मंगलवार यानी 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव था. मतदान के बाद ये बस बैतूल के छह पोलिंग बूथ से कर्मचारियों को लेकर जिला मुख्यालय लौट रही थी कि रास्ते में ही अचानक आग लग गई और बस धूं-धूं कर जलने लगी. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि इस घटना में किसी भी मतदान कर्मचारी और बस के चालक को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई.
‘पाकिस्तान तो संभाल नहीं पा रहे हैं और अमेठी…’- बोलीं स्मृति ईरानी
भाजपा सांसद व अमेठी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन को भी खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि “ये पाकिस्तान को संभालने में सक्षम नहीं थे, लेकिन अमेठी के बारे में चिंता कर रहे हैं. अब तक मैं केवल कांग्रेस नेता के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को पराजित किया जाना चाहिए.”
लोकसभा चुनाव लड़ने उतरीं श्रीकला का पर्चा खारिज
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरीं श्रीकला धनंजय सिंह का पर्चा खारिज हो गया. उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी बसपा से नामांकन किया था. पर्चा खारिज होने पर उनके करीबियों ने विरोधियों पर निशाना साधा है. धनंजय सिंह के एक परिजन के मुताबिक, श्रीकला के नामांकन के समय मात्र एक प्रस्तावक संतोष तिवारी रहे, क्योंकि ऐसा निर्वाचन गाइडलाइन में भी है. यदि वह निर्दलीय होतीं तो उनके 10 प्रस्तावक होते. इससे तस्वीर साफ हो जाती है कि उनका पर्चा खारिज हुआ.
मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवाने पर ओवैसी भाईयों ने नहीं की जांच- माधवी लता
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “हैदराबाद संसद क्षेत्र में जितनी भी ज़्यादती होती आ रही है लेकिन 40 सालों से जीतने वाले असदुद्दीन ओवैसी या अकबरुद्दीन ओवैसी आज तक एक भी समस्या को हल नहीं कर पाए. हमें पता है कि यहां कितने घरों में गरीबी के कारण मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवा दी जाती है. वहां जाने के बाद उनकी क्या हालत होती है ये भी हम सब जानते हैं। आज तक दोनों (असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी) में से किसी ने इस बारे में कोई जांच नहीं की है, न ही सच जानने की कोशिश की है. कितने हिंदू परिवार भी ‘लव जिहाद’ को लेकर रोते आए हैं लेकिन उसका भी सच आज तक सामने नहीं आया है. क्या उनकी इस बारे में कोई जांच करवाने की जिम्मेदारी नहीं बनती? ”
प्रधानमंत्री की आदत बिगड़ गई है- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री श्रद्धापूर्वक जनता की बात सुना करते थे और डांट सुनते थे. आज आदत बिगड़ गई है. आदत इतनी बिगड़ गई है कि पीएम मोदी से लेकर छोटे से छोटा भाजपा नेता आपके काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. वो सिर्फ सोचता है कि धर्म का नाम लो, भगवान का नाम लो और वोट मिल जाएगा. ये आपको बदलना ही पड़ेगा.”
‘अमेरिकी अंकल रंग के आधार पर लोगों को गाली देते हैं.’ पीएम मोदी
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आज बहुत गुस्से में हूं, मेरे देश को गाली दी, इसलिए गुस्सा आ रहा.’ तेलंगाना के वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं. ये शहजादे के अंकल इनके फिलोसोफर गाइड है, वह क्रिकेट में आजकल थर्ड अम्पायर होता है न, कोई कन्फ्यूजन हुआ तो उनको पूछते है, वैसे ही शहजादे को जब कन्फूशन होता है तो ये थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं. शहजादे के अंकल ने एक बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं.’
अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “वे(सैम पित्रौदा) जीवन भर गांधी परिवार के सलाहकार रहे हैं. सलाह कोई पत्र देकर नहीं दी जाती है, जीवन भर साथ रह कर दी जाती है. वे (राहुल गांधी) स्वयं उन्हें(सैम पित्रौदा) अंकल कहते हैं ना. अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है. रिश्ता कहां तोड़ा गांधी परिवार ने?”
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…
अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…