Sudheer Babu Slammed Arshad Warsi: प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है. डायरेक्टर नाग आश्विन की बनाई इस फिल्म में प्रभास संग दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने काम किया था. लेकिन कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई और बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी उनमें से एक हैं. अरशद वारसी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें कल्कि 2898 एडी’ बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और फिल्म में प्रभास उन्हें ;जोकर; जैसे लगे. अब प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर साउथ एक्टर सुधीर बाबू अरशद वारसी पर भड़क गए हैं.
सुधीर बाबू ने सोशल मीडिया यानी एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “कंस्ट्रक्टली क्रिटिसाइज करना ठीक है, लेकिन बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है. अरशद वारसी से ऐसे प्रोफेशनलिज्म की कमी की कभी उम्मीद नहीं की थी. प्रभास का दिल छोटी सोच वाले लोगों की टिप्पणियों के लिए बहुत बड़ा है.” प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी थिएटर के बाद अब 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर भी रिलीज होने वाली है.
अरशद वारसी ने ‘कल्कि 2898 एडी’ पर बात करते हुए कहा था फिल्म देखने के बाद मैं सच में बहुत निराश हूं, लेकिन वो क्यों था वो एक जोकर की तरह था क्यों? मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं यार, तुमने उनको क्या बना दिया. ऐसा क्यों करते है मुझे समझ में नहीं आता. वहीं अरशद मे अमिताभ बच्चन के किरदार की तारीफ की थी और कहा कि वो फिल्म में काफी शानदार लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ की तारीफ की और उनके परफॉर्मेंस को शानदार बताया.
कल्कि 2898 एडी 27 जून, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास भैरव के किरदार में नजर आए. वहीं अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन जैसे सितारें फिल्म में अहम भूमिकाएं अदा करते दिखाई दिए. फिल्म की कहानी महाभारत से प्रेरित थी. इसके डायरेक्टर नाग आश्विन थे.
अरशद वारसी लंबे समय से जॉली एलएलबी 3 में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों वकील का रोल निभा रहे हैं. सुभाष कपूर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…