Pakistan vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन में दोपहर दो बजे से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे आधे घंटे पहले टॉस होगी. दोनों टीमें अपना सातवां मैच खेलने उतरेगी. पाकिस्तान को जहां इस टूर्नामेंट में अब तक दो जीत मिली है. वहीं बांग्लादेश को अब तक एक मात्र मैच में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीमें आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. भारत में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं. आईए जानते हैं हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ईडन गार्डन का मैदान काफी बड़ा है. ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी होती है. हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है. इस पिच पर ओस का भी प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है. पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश होने का अनुमान बिल्कुल नहीं है. दिन भर मौसम साफ रहेगा. रात के समय में तापमान में गिरावट होगी.
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम एक दिवसीय क्रिकेट में 38 बार आमने-सामने हुए हैं. जिसमें 33 दफा पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. वहीं 5 बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है. ऐसे में इस आंकड़े के हिसाब से दोनों टीमों में पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है. वहीं अगर वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक दो बार आमने सामने हुई हैं. दोनों टीमें एक-एक बार जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- AFG vs SL: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दर्ज की तीसरी जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कपतान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुउल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…
छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…
सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…
India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…
Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…