खेल

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

ICC CT 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों, भारत और पाकिस्तान के बीच एक और यादगार भिड़ंत का समय करीब आ गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में भेजने के लिए मना कर दिया था. दोनों देशों के बोर्डों के बीच चले लंबे स्टैंडऑफ के बाद बीते दिनों सहमती बन गई थी. अब भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी बयान जारी करके साफ कर दिया था कि भारतीय टीम न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच खेलेगी.

यूएई को चुना गया न्यूट्रल वेन्यू

अब खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस फैसले की सूचना आईसीसी को भी दे दी है. यूएई में टीम इंडिया के मैच होने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं, लेकिन पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख नाहयान अल मुबारक से मुलाकात के बाद इस पर अंतिम मुहर लगा दी.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सोर्स का कहना है कि पीसीबी ने यूएई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है और इस फैसले की जानकारी आधिकारिक रूप से आईसीसी को दे दी है. अब भारत और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच यूएई में खेले जाएंगे.” यह अंतिम फैसला मोहसिन नकवी और शेख अल नाहयान के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.

भारत का शेड्यूल

हालांकि आईसीसी ने अब तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ. दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान से 23 फरवरी, रविवार को होगा. इसके बाद भारत अपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगा. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं.

सेमीफाइनल और फाइनल की तारीखें

सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. हालांकि, दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे उपलब्ध होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा. लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता, तो फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

हाइब्रिड मॉडल पर सहमति

पीसीबी और आईसीसी के बीच एक समझौते के तहत, पाकिस्तान ने इस मेगा इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया. इसके बदले पीसीबी ने यह शर्त रखी कि 2027 तक भारत द्वारा आयोजित आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे.

इस समझौते के तहत 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. यही नियम 2028 के महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी लागू होगा, जिसे पाकिस्तान होस्ट करेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

1 hour ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

1 hour ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 hours ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

3 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

3 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

3 hours ago