हरियाणा के नूंह जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात चलती बस में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की जलने से मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले थे.
मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे. वहीं सभी लोग आपस में सगे-संबंधी भी बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए सदर ताउरू के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘दुर्घटना में छह महिलाएं और तीन पुरुष, कुल नौ लोगों की मौत हो गई. 15 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. जांच जारी है.’’
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोगों ने बस में आग लगी देखी और वाहन का पीछा कर चालक को बस रोकने को कहा. उन लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी.
हरियाणा के सीएम ने घटना पर जताया दुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह जिले में चलती बस में आग लगने से लोगों की मौत होने पर दुख जताया है और घायलों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों का जिले के नल्हर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया.
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…