हरियाणा के नूंह जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात चलती बस में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की जलने से मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले थे.
मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे. वहीं सभी लोग आपस में सगे-संबंधी भी बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए सदर ताउरू के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘दुर्घटना में छह महिलाएं और तीन पुरुष, कुल नौ लोगों की मौत हो गई. 15 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. जांच जारी है.’’
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोगों ने बस में आग लगी देखी और वाहन का पीछा कर चालक को बस रोकने को कहा. उन लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी.
हरियाणा के सीएम ने घटना पर जताया दुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह जिले में चलती बस में आग लगने से लोगों की मौत होने पर दुख जताया है और घायलों को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों का जिले के नल्हर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया.
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…