देश

AAP की महिला सम्मान और संजीवनी योजना का दावा झूठा, स्वास्थ्य और महिला विभाग ने बताया फर्जी

Delhi Government: दिल्ली में फिलहाल ‘संजीवनी योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’ जैसी किसी भी सरकारी स्कीम के अस्तित्व को लेकर संशय खत्म हो गया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर साफ कर दिया है कि ऐसी कोई योजनाएं अस्तित्व में नहीं हैं. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता इन योजनाओं के नाम पर बड़े पैमाने पर पंजीकरण अभियान चला रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग का बयान

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ‘संजीवनी योजना’ को पूरी तरह से फर्जी करार देते हुए जनता को सतर्क किया है. यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त इलाज का वादा करती है. लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में ऐसी कोई योजना सरकारी तौर पर लागू नहीं की गई है.

फर्जी पंजीकरण अभियान के जरिए नागरिकों से आधार, बैंक खाता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है. कुछ लोगों को नकली कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं. विभाग ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस तरह की किसी योजना के झांसे में न आएं, अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर न करें.

महिला एवं बाल विकास विभाग का नोटिस

महिला और बाल विकास विभाग (WCD) ने भी ‘महिला सम्मान योजना’ के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर जनता को आगाह किया है. विभाग के मुताबिक, इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दिए जाने के दावे पूरी तरह से झूठे हैं. WCD विभाग ने जनता को चेतावनी दी है कि वे किसी भी व्यक्ति या संगठन को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें. यह साइबर अपराध और बैंक धोखाधड़ी का कारण बन सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग घबराए हुए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशीजी को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. उससे पहले हमारे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ रेड की जाएगी. आज दोपहर 12 बजे मैं इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.”

बीजेपी का आरोप

बीजेपी ने इन योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये योजनाएं पूरी तरह से फर्जी हैं और चुनावी लाभ के लिए शुरू की गई हैं. पार्टी का दावा है कि ये योजनाएं न तो आधिकारिक रूप से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और न ही इनका कोई कानूनी आधार है.

इन दोनों विभागों ने जनता को आगाह किया है कि वे ऐसी किसी योजना के झांसे में न आएं. सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन योजनाओं का कोई आधिकारिक अस्तित्व नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

UP के ADG कानून व्यवस्था एवं STF चीफ अमिताभ यश ने कुम्भ मेला की परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए ADG ने कुंभ मेला के…

13 mins ago

MahaKumbh में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, 24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा,…

19 mins ago

उत्तर प्रदेश: संभल में ASI की टीम ने देखी पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

संभल में एएसआई की टीम ने पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और तोता-मैना की…

2 hours ago

‘देश की बड़ी नदी परियोजनाओं के पीछे बाबासाहेब का विजन’, केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बोले PM मोदी

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा लिंक…

2 hours ago

Patna: BPSC कार्यालय घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चलाई लाठियां

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन…

2 hours ago

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ को झटका, प्रियंका BJP भाजपा में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है, जब एससी/एसटी इकाई…

2 hours ago