Citizenship Amendment Act: केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को देश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस नोटिफिकेशन के जारी होते ही पूरे देश में सियासी घमासान शुरू हो गया. विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार सीएए के विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा को चाक-चौंबद करने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं, कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है. सभी जिलों को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, उन्हें उठाया जाए. उपद्रवियों पर खास निगाह रखने के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सीएए कानून लागू करने वाला नोटिफिकेशन केंद्र सरकार की ओर जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों की पहचान कर ली गई है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश को नाकाम बनाने के लिए भी पुलिस तैयार है.
यह भी पढ़ें- “मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक घोषित करने के लिए लाया गया CAA”, ओवैसी बोले- गोडसे की सोच पर आधारित है ये कानून
मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में देश के नागरिकता कानून में नए प्रावधान कर उसे संशोधित किया था. 11 दिसंबर, 2019 को राज्यसभा द्वारा CAA पारित करने के बाद देश के कई हिस्सों में इस्लामिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया था. उत्तर प्रदेश, असम और केरल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंसक विरोध किया. हालांकि, सरकार CAA को लागू करने पर दृढ़ थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…