देश

Aligarh: पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को रौंदकर भागा तेज रफ्तार वाहन, तीन की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

-प्रकाश सिंह

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है, जिससे तीन की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं घटना को अंजाम देकर वाहन चालक फरार हो गया. जबकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला अलीगढ़ थाना गोंडा क्षेत्र के खैर रोड से सामने आया है. यहां पर नयावास गांव के निकट पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए 6 युवक रविवार की सुबह दौड़ लगा रहे थे और योगाभ्यास कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान खैर की तरफ से एक अज्ञात कार आई और पांच युवकों को जोरदार टक्कर मारते हुए भागने लगी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जब ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागे और कार के चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह तेज रफ्तार में कार को भगाकर खैर की तरफ भाग गया.

ग्रामीणों ने जल्दी से पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. मृतकों में विकास कुमार 18 वर्ष, वीकेश कुमार 19 वर्ष, जितेंद्र 16 वर्ष का नाम सामने आया है. ये सभी नयाबास थाना गोंडा के निवासी हैं. वहीं अभिषेक और मनीष घायल हैं. घायलों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद और एक साथ तीन परिवारों के जवान बेटे खोने से गांव में कोहराम मच गया है. घर परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दूसरी तरफ अभी तक अज्ञात वाहन की तलाश नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: स्वतंत्रता सेनानी की 80 वर्षीय पत्नी को जिंदा जलाया, बेटे ने सुनाई दर्दनाक हत्या की दास्तान, रूह कांप जाएगी

घटना को लेकर कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ इगलास अलीगढ़ ने बताया कि थाना गोंडा क्षेत्र के खैर रोड पर रविवार प्रातः अज्ञात वाहन की टक्कर से 5 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

8 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

36 minutes ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

9 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

9 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago