Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि वह हरियाणा में भी छिपा था. वहीं अमृतपाल को अपने घर में पनाह देने वाली महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. महिला ने कहा कि वह पपलप्रीत को जानती है, अमृतपाल को नहीं. महिला ने कहा कि पपलप्रीत ही अमृतपाल को लेकर घर पर आया था और जब चेहरे से उसने (अमृतपाल) ने नकाब हटाया तो उसे पहचान गई थी.
अमृतपाल को अपने घर में पनाह देने वाली बलजीत कौर ने कहा कि रात में उसने घर पर खाना खाया, अगले दिन वह पपलप्रीत के साथ दोपहर में निकल गया. महिला ने बताया कि अमृतपाल ने उसका फोन भी इस्तेमाल किया था. उसने मोबाइल फोन पर कुछ सर्च किया था. बता दें कि पंजाब पुलिस ने सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. बलजीत के फोन से अमृतपाल ने सुक्खा को ही कॉल किया था.
अमृतपाल को पुलिस एक हफ्ते से तलाश रही है. इसके बारे में अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हो चुके हैं. अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई शुरू किए जाने से पूर्व 10 दिन में पांच कार्यक्रमों में शामिल हुआ और इनमें उसने सिखों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश की तथा 800-1000 लोगों को कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने को कहा.
अमृतपाल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि उसकी भड़काऊ गतिविधियों ने समाज के ताने-बाने को कमजोर करने के उसके सुनियोजित प्रयासों को प्रदर्शित किया. अमृतपाल ने अपने भाषणों और धर्मोपदेशों के दौरान आरोप लगाया कि सरकार सिखों को उनके हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर निहत्था करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
पिछले साल ‘वारिस पंजाब दे’ के संस्थापक अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद अमृतपाल संगठन का प्रमुख बना था. राज्य में 18 मार्च को पुलिस द्वारा अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने और उसके कई समर्थकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह फरार है.अमृतपाल और उसके समर्थकों द्वारा गिरफ्तार एक सहयोगी की रिहाई के लिए 23 फरवरी को अमृतसर के पास अजनाला थाना पर धावा बोलने के कुछ हफ्तों बाद यह कार्रवाई शुरू की गई. अजनाला मामले से पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब में खालिस्तानी उग्रवाद की वापसी की आशंका जताई गई.
अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने…
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने…
पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया है. फिल्म 6…
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके संभावित उपयोग पर प्रकाशित…